रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं. मुंडोता

 रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं. मुंडोता






नाथाजी स्मृति समारोह एवं रक्तदान शिविर की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित


 नाथाजी स्मृति समारोह एवं रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन

सुभाष तिवारी लखनऊ

चौमू. ग्राम आष्टीकला  स्थित हेरिटेज गढ़ में मंगलवार को  राजपूत समाज के लोगों की बैठक वीर नाथाजी स्मृति संस्थान उपाध्यक्ष एडवोकेट भवानी सिंह मुंडोता की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में मुंडोता ने कहा की रक्तदान महादान होता है महापुरुषों की जयंती रक्तदान करना पुनीत कार्य है  बैठक में वीर शिरोमणि नाथाजी स्मृति संस्थान महासचिव मोती सिंह सांवली ने बताया कि आगामी 2 जनवरी को जयपुर में आयोजित वीर शिरोमणि नाथाजी स्मृति समारोह एवं रक्तदान शिविर समारोह को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया कार्यक्रम में क्षत्रिय युवक संघ तहसील संयोजक गिरवर सिंह ईटावा एवं जुगराज सिंह भूतेड़ा ने बताया की  ग्राम भूतेड़ा किशनमानपुरा बागड़ा का बास आष्टिखुर्द सहित अनेक गांवों में  जाकर राजपूत समाज के लोगों से जनसंपर्क कर पीले चावल बांटे कर समारोह में पधारने का आग्रह किया बैठक के दौरान राजपूत समाज के लोगो ने जयंती समारोह के पोस्टर का विमोचन किया  बैठक में  पूर्व सरपंच आष्टीकला मगन सिंह नाथावत शिक्षाविद हनुमान सिंह नांगल सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बजरंग सिंह किशनमानपुरा शराब ठेकेदार भंवर सिंह नाथावत क्षत्रिय युवक संघ तहसील संयोजक गिरवर सिंह ईटावा चौमू बार एसोसिएशन पूर्व उपाध्यक्ष एडवोकेट भंवर सिंह पूर्व वार्डपंच संतोष कंवर शिक्षाविद चंद्रभान सिंह सरवन सिंह किशनमानपुरा भगवती सिंह  भूतेड़ा राजेंद्र सिंह भवानी सिंह देवी सिंह रणवीर सिंह राजेंद्र सिंह रणवीर सिंह राजेंद्र सिंह चेतन सिंह कान सिंह रिसानी दयाल सिंह बूरथल दुर्गा सिंह पृथ्वी सिंह सहित अनेक लोग राजपूत समाज के लोग उपस्थित थे

टिप्पणियाँ