*कुशलगढ नगर पालिका सादर सभा की बैठक जहां सत्ता पक्ष और विपक्षी पार्षदों ने हंगामा किया*
आरोप-प्रत्यारोप के दौर के पश्चात प्रस्तावित कई कार्यक्रमों पर सहमति हुई
नैकनवारे को सब्जी मंडी स्थित दुकानों का सब्जी मंडी शॉपिंग कंपलेक्स निर्माण की सुकृति पर सहमति व्यक्त करते हुए नक्शा प्रस्तुत करने बात निर्माण
चर्चा हुई
नगर पालिका अध्यक्ष बाबूभाई मईडा अध्यक्षता में अधिशासी अधिकारी प्रभुलाल भाभोर वो पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी की उपस्थिति में
बैठक आयोजित की गई बैठक पार्षदों ने काफी हंगामा किया आरोप-प्रत्यारोप लगाए
जहां पार्षद नरेश गादिया व पार्षद राहुल सोनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्षद द्वारा किए जा रहे कार्य में शिथिलता बरती जा रही है चाहती आयोजित शिविरों में काम की गति नहीं हुई साथी आय वाय जानकारी देने की मांग की इस बीच कांग्रेस के महेंद्र परमार दीपेश पंचाल आरोप लगाते हुए कहा कि जब अध्यक्ष उपस्थित है तो उपाध्यक्ष क्यों जवाब दे रहे हैं इस पर थोड़ी देर के लिए नोकझोंक हुई
वरिष्ठ पार्षद नपा प्रतिपक्ष नेता रजनीकांत खबरिया ने आरोप लगाया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान में काम में काफी शिथिलता बरती गई काम नहीं होने के आरोप लगाए
पार्षद सारी का ट्रेलर राहुल सोनी ने कार्य पूर्ण होने के बाद भी टेंडर आयोजित किए जाने का आरोप लगाया
खचा भूमि व अन्य कब्जे वाली भूमि पर आवास बनाकर रह रहे लोगों को 1990 के का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का चर्चा की गई
12 कार्यों का का एजेंडा पेश किया गया जा सर्वोच्च पति से अधिकांश एजेंटों के प्रस्ताव प
पास किए गए अंबेडकर भवन का विभिन्न सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक और राजनीतिक एवं सरकारी कार्यक्रम के लिए किराया नहीं लेने की बात पार्षद संजय चौहान महेंद्र परमार ने की सब ने समाधि दर्ज कराई नगरपालिका के समस्त रिकॉर्ड संसाधन मैनेजमेंट सिस्टम से सर्वे डिटेल में चर्चा हुई
महावीर कोठारी ने आरोप लगाया कि आप लोगों को भी नामांतरण कर दिया गया
चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम के सामने स्थित भूखंड पर एवं रामगढ़ स्टैंड पर दुकान निर्माण का जहां विरोध हुआ नहीं बनाने का निर्णय लिया गया
काफी हंगामे के बाद मीटिंग सुचारू रूप से संचालित हुई जहां उपाध्यक्ष नितेश बैरागी अध्यक्ष बबलू भाई ने जानकारी दी
बैठक में पार्षद दिनेश परिहार मोना राठौड़ राखी बहन प्रेमलता शंकर लाल डामोर राहुल भोई सारिका ट्रेलर महेंद्र शाह राहुल सोनी संजय चौहान जितेंद्र अहरी महावीर कोठारी जोशना बेन पंड्या साफिया कोसर नरेश गादिया आदित्य आदित्य टेलर आशीष चोपड़ा शंकर भोई महेंद्र परमार पायल पंड्या दीपेश पंचाल बुद्धि लाल साह आदि उपस्थित थे