एनपीएस अधिसूचना की प्रतिलिपियों की होली जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

 एनपीएस अधिसूचना की प्रतिलिपियों की होली जलाकर किया विरोध प्रदर्शन


(सुरेश सैन) 

आज Npsefr संघठन के प्रांतीय आहान पर हल्ला बोल आंदोलन के दूसरे चरण में राजस्थान के कर्मचारियों ने अर्दसेनिक बलों एवं आईएस अधिकारियों सहित केंद्र के 22 लाख 33 हजार 348 नो पेंशन स्कीम कर्मचारि अधिकारियों के पक्ष मे एकता का प्रदर्शन करते हुए 22 dec 2003 को तत्कालीन केंद्र सरकार द्वारा जारी एनपीएस अधीसूचना की प्रतिलिपियों की होली जलाकर विरोध प्रदर्शन किया


इस अवसर पर NPSEFR के जिला समन्वयक सुनील शर्मा ने बताया कि नेशनल पेंशन सिस्टम में सेवानीवर्ती के पश्चात मिलने वाली मासिक धनराशि को पीएफआरडीए एक्ट में कहि भी पेंशन नही कहा है इससे सपष्ट है कि ये नो पेंशन सिस्टम हैं जो कि शेयर बाजार पर आधारित हैं जो कर्मचारियों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा नहीं प्रदान करती हैं


सरदार सिंह एवं संजेश ने बताया कि भारत के सविधान के अनुच्छेद 21 में भी व्यक्ति का माननीय गरिमा के साथ जीवन जीना उल्लेखित है परन्तु एनपीएस से सेवानीवर्ती के बाद मिलने वाली 600 से 1200 रुपया धनराशि कर्मचारियों अधिकारियों के आत्मसम्मान एवं गरिमा की रक्षा करने मे पूरी तरह विफल साबित हुई

आज के विरोध प्रदर्शन में डॉ इकराज अहमद,डॉ सुनील जांगिड़, डॉ हरलाल नेहरा,अनिता,सुनीता,किरण,सविता,चंचल, मंजूबाला, सुशीला, सरिता,उर्मिला, स्यामसुंदर, रमेश, चिरंजीवी, शाहनवाज कुरेशी, ममता,मोहम्मद यूनुस जोया,गंगाधर, हजारीलाल, हवासिंह, सुखविंदर पाल, रामसिंह, संजीव, सुमन,सुनील ,अजय,शारदा, संजू आदि ने भाग लिया

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र