ऋषि कुल विद्यापीठ संस्थान में विजय दिवस के उपलक्ष में भारत के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत सहित सभी वीर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि*

 *ऋषि कुल विद्यापीठ संस्थान में विजय दिवस के उपलक्ष में भारत के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत सहित सभी वीर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि*



*लछमनगढ़ (सीकर) :* आज गुरुवार 16 दिसंबर को श्री ऋषि कुल विद्यापीठ संस्थान के द्वारा आज विजय दिवस के उपलक्ष में भारतीय सेना के बहादुर एवं देश के पहले *चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ( C D S ) जनरल बिपिन रावत* उनकी धर्मपत्नी श्रीमति मधुलिका जी सहित सेना के बहुत से अधिकारियों का हैलकॉप्टर क्रैश हो जाने पर असामयिक निधन हो गया । अचानक हुए इस हादसे से पूरा देश स्तब्ध है और देश को हुई इस अपूर्णीय क्षति से शोकमग्न है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था प्रमुख डॉ रेखा शर्मा ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात भारत ने अब तक हासिल की सभी विजयों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया और सभी विद्यार्थियों को भारतीय सेना मे सेवा देने के लिए शारीरिक , मानसिक रूप से सुदृढ़ होने के साथ हमेशा हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने का संदेश दिया । *ऋषि कुल विद्यापीठ का संपूर्ण स्टाफ*  इन सभी दिवगंत आत्माओं के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए आज ऋषि कुल विद्यापीठ मैं श्रद्धाजंली सभा का आयोजन किया । जिसमें ऋषि कुल विद्यापीठ के संपूर्ण स्टाफ ने जनरल साहब के चित्र के समक्ष मोमबत्ती जलाकर एव़ं दो मिनट का मौन रख कर अपनी संवेदनाऐं प्रकट की और उनके परिजनों एवं समस्त देशवासियों को इस दुखद घड़ी में सम्बल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की इस कार्यक्रम में ऋषि कुल विद्यापीठ का संपूर्ण स्टाफ मौजूद रहा ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र