भाजपा करती है धर्म, जाति व नफरत की राजनीति

 भाजपा करती है धर्म, जाति व नफरत की राजनीति



सुभाष तिवारी लखनऊ



पट्टी 

सदर विधानसभा में आयोजित किसान महापंचायत रैली कांधरपुर के मेला बाग में कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल पहुंचे जिसमें 249 विधानसभा पट्टी कांग्रेस के नेता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य संजय मिश्र ने भी शामिल रहे । सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि सुरक्षा के मामले में उत्तरप्रदेश सरकार विफल हो चुकी है लखीमपुर खीरी में किसानों की बर्बरता पूर्वक हुई हत्या लोकतंत्र को जहां कमजोर किया वही देश को झकझोर दिया लेकिन भाजपा आज तक केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी पर कोई कार्यवाही नहीं की जो इस बात को बताती है कि इस सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है सदर विधानसभा के कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने कहा कि महंगाई बेरोजगारी सुरक्षा सभी मसलों पर सरकार फेल है 249 विधानसभा पट्टी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य संजय मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान त्रस्त है छुट्टा मवेशी किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं और सरकार बैठ कर तमाशा देख रही हैं । कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल और 249 विधानसभा पट्टी के कांग्रेस के नेता संजय मिश्रा ने मौजूद लोगों से नीरज त्रिपाठी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया ।कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष लालजी त्रिपाठी, प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी, प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी रंजीत सिंह सलूजा, प्रदेश सचिव उज्जवल शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश सिंह, बीके सिंह, महेंद्र शुक्ला, प्रेम शंकर द्विवेदी, सरोज कश्यप, विवेक पांडे, देवी शंकर पांडे, साधु ओझा, दिनेश तिवारी, अरुण पांडे, प्रवीण द्विवेदी, उत्सव पाल, महेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन शहर अध्यक्ष इरफान अली ने किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र