जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक

 जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक


झुंझुनू, (सुरेशसैनी)7 दिसम्बर। जिला कलक्टर उमर दीन खान की अघ्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टे्रट सभागार में राजस्थान कृ6िा प्रसंस्करण, कृ6िा व्यवसाय एवं कृ6िा निर्यात प्रोत्साहन नीति, 2019 के संबंध में बैठक आयोजित हुई, जिसमें सदस्य सचिव एवं कृ6िा विपणन विभाग के संयुक्त निदे8ाक दयानन्द सिंह ने बताया कि नीति के तहत जिले में प्राप्त दो ईकाईयों यथा मैसर्स हरीनाथ इण्डस्ट्रीज प्रा.लि. जखोडा चिडावा तेल एवं खल प्रसंस्करण के लिए 48.75 लाख रू एवं मैसर्स श्री7ाक्ति एग्रो प्रोडेक्टस प्रा.लि. बिसाऊ दाल प्रसंस्करण के लिए 50.00 लाख रू पूंजी निवे8ा अनुदान दोनों ईकाईयों को देने की अभि8ां6ाा करते हुये प्रकरणों को राज्य स्तरीय समिति को स्वीकृति के लिए भिजवाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला स्तरीय समिति के सदस्य उप निदे8ाक कृ6िा विभाग, सहायक निदे8ाक उधान विभाग, को6ााधिकारी झुंझुंनू, अधि8ाा6ी अभियन्ता कृ6िा विपणन बोर्ड सीकर, महाप्रबंधक जिला उधोग एवं वाणिज्य केन्द्र, प्रबंध निदे8ाक जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक, जिला प्रबन्धक अग्रणी बैंक, सचिव कृ6िा उपज मण्डी समिति झुंझुंनू एवं चिडावा तथा कृ6िा वि8ो6ाज्ञ उपस्थित रहे। कृ6िा उपज मण्डी समिति के सचिव एवं नोडल अधिकारी महेन्द्र कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय समिति के सभी सदस्यों ने जिले में कृ6िा प्रसंस्करण को बढावा देने के लिए नीति के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुये कृ6िा प्रसंस्करण उधोगो को लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र