कुशलगढ़ उपखंड *कार्यालय परिसर में उपखंड अधिकारी बद्री लाल सुथार के सेवानिवृत्त पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया*

 *कुशलगढ़  उपखंड *कार्यालय परिसर में उपखंड अधिकारी बद्री लाल सुथार के सेवानिवृत्त पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया* 





*ललित गोलेछा ब्यूरो 

ने कहा कि एसडीओ सुथार एक योग्य कर्तव्यनिष्ठ और मिलनसार व्यक्ति के धनी है जिन्होंने अपनी सूझबूझ से क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति के साथ मिलनसार और उनके कार्य को समय पर पर एक कुशल प्रशासक का कार्य किया है

समारोह में *पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर* ने कहा कि एसडीओ सुथार ने अपने कुशलगढ़ में 1 वर्ष के कार्यकाल में आमजन का दिल जीता है और कुशल प्रशासक के साथ उन्होंने आपसे तालमेल कर कार्य कर आमजन में अमिट छाप बनाई

विदा लेने वाले *उपखंड अधिकारी बद्री लाल सुथार* ने कहा कि कुशलगढ़ की जनता ने अपार प्यार दिया है मैं जीवन में कभी भुला नहीं पाऊंगा अभावों में पलकर इस मुकाम पर पहुंचे  हैं मेरे पिता ने एक ही बात कही थी कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी काम को सरलता पूर्वक कर पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने का प्रयास करना उनकी सीख मेरे जीवन में काम आई आज आप सबका जो स्नेह प्यार मुझे मिला है मैं जीवन भर नहीं भूल पाऊंगा आप सब मुझे बहुत याद आओगे आपके द्वारा मेरे लिए इस तरह के महान शब्द सुनने के लिए मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं

*समारोह में तहसीलदार नितिन मेंरावत* ने कहा कि सुथार साहब हमारे अधिकारी थे किंतु उन्होंने परिवार के मुखिया की तरह कार्य कर हमें कार्यक्रम में प्रोत्साहित किया है रेवेन्यू विभाग में कोई समस्या आती है लेकिन सब समस्या का समाधान हमें एक कुशल मार्गदर्शक के रुप में एक मुखिया के रूप में हमें मिले

समारोह को पुलिस उप अधीक्षक बलवीर मीणा  नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई  मईडा नायब तहसीलदार विजय लाल कोठारी संस्था प्रधान भीम जी सुरावत सीबीओ शंभूलाल नायक छोटे भ्राता पी सुथार डॉक्टर नाराजी भाई रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र         गादिया पत्रकार संघ के ललित गोलेछा  रामरैक गोदारा सभा में नगरपालिका उपाध्यक्ष नीतेश बैरागी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हसमुखलाल सेट नेता प्रतिपक्ष जिला योजना समिति के सदस्य रजनीकांत खाबरिया  सीआई प्रदीप कुमार रोटी क्लब के सचिव एडवोकेट धर्मेंद्र कंसारा अर्पण चोपड़ा सीए पार्थिक मेहता पत्रकार संघ के अध्यक्ष निरंजन सिंह  बाग पंकज लुणावत पवन राठौड़ सुनील शर्मा अनमोल सेवा संस्थान के कल सिंह डामोर प्रीतेश पडियार राहुल भटेवरा पटवार संघ अध्यक्ष ओके हरिश सोनी डॉक्टर मधुसूदन शर्मा सहायक अभियंता कैलाश सहायक अभियंता राम सिंह कोठारी एडवोकेट दौलत सिंह के के पुरोहित हितेश सुथार निलेश सुतार एटीएम सज्जनगढ़ एसडीम आनंदपुरी आदि ने विचार व्यक्त किए कुशल संचालन रामरेक गोदारा ने किया

समारोह का पूर्व एसडीम सुतार को सालेउड़ा कर मालाओं से लाद दिया

समारोह के पश्चात एसडीएम सुतार का एक जुलूस उपखंड कार्यालय से एसडीएम आवास तक बैंड बाजों के साथ भव्य आतिशबाजी के साथ निकाला गया


टिप्पणियाँ