सीएमएचओ ने बगड़ सीएचसी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, घर-घर दस्तक अभियान में की भागीदारी*

 *सीएमएचओ ने बगड़ सीएचसी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, घर-घर दस्तक अभियान में की भागीदारी*



सुरेशसैनी

झुंझुनूं 8 दिसम्बर। कोविड 19 संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के चलते अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के उद्देश्य से सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगड़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओपीडी में दिखाने आये मरीज़ो, वार्डो में भर्ती होने वाले मरीजों के  लिए कोविड प्रोटोकॉल लागू करवाने,ओपीडी में सेम्पलिंग करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टॉफ और मरीजों के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने के निर्देश दिए। सीएचसी विजिट के बाद सीएमएचओ नगर पालिका वार्डो में कोविड वेक्सीनेशन के लिए चलाए जा रहे घर-घर दस्तक अभियान को क्रॉस चेक करने पहुँचे। वार्ड नं 4,10 और 15 के घरों में जाकर अभियान का क्रॉस चेक किया। सीएमएचओ ने बताया कि हमारे कोविड सहायक घर घर दस्तक देकर शत प्रतिशत कोविड वेक्सीनेशन करने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं साथ चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए भी घर घर जाकर प्रेरित कर रहे हैं। बगड़ नगर पालिका के वार्ड नं 15 में 25 परिवारों ने सीएचए की प्रेरणा से चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन करवाकर अपने परिवार के स्वास्थ्य का सुरक्षा कवच अपनाया है। विजिट के दौरान बगड़ सीएचसी प्रभारी डॉ जुगलाल सिंह बुडानिया व सीएचसी स्टॉफ भी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ