सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक के आश्वासन पर स्कूल संचालकों का धरना स्थगित



सहायक शिक्षा निदेशक   बेसिक के आश्वासन पर स्कूल संचालकों का धरना स्थगित 



बरेली। शिक्षा के अधिकार के अन्तर्गत निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों की शुल्क प्रतिपूर्ति पिछले पांच छः वर्षों से स्कूलों को न होने से क्षुब्द स्कूल संचालकों ने आज मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर के बैनर तले ए डी बेसिक बरेली कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। समिति की एक सूत्रीय मांग थी स्कूलों में पढ़ रहे उक्त बच्चों के लम्बित शुल्क का भुगतान तत्काल किया जाये। 

       ज्ञातव्य हो समिति के अनुरोध पर बरेली मण्डल के चारों जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने उक्त देय के भुगतान हेतु मांग पत्र गत माह ही निदेशालय संस्तुत कर दिये थे परन्तु प्रदेश स्तर से बरेली मण्डल को अभी तक धनराशि आवंटित नहीं की गती है‌।

        समिति के ज्ञापन पर ए डी बेसिक ने निदेशक बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश को आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र लिखा दिया और प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि वो शीघ्र ही निदेशक से वार्ता कर समिति को अवगत करायेंगे।

       समिति के संरक्षक जे सी पालीवाल ने बताया कि वे समिति के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना के साथ मण्लायुक्त बरेली से मिलकर प्रकरण शीघ्र ही शासन के संज्ञान में लायेंगे।

       ए डी बेसिक के आश्वासन के बाद समिति ने धरना स्थगित कर दिया। धरने में समिति के प्रदेश पदाधिकारियों जे सी पालीवाल, जगदीश चन्द्र सक्सेना, डा क़दीर अहमद, अभय सिंह भटनागर, पंकज कुमार सक्सेना, राकेश विक्रम सक्सेना, संजय पौल, रिंकेश सौरखिया ,के के शर्मा, उमाकांत मौर्य, नवीन कुमार  सहित अमित कुमार गंगवार, रवीन्द्र कुमार, नवीन चौपड़ा, भानू सक्सेना सहित कई दर्जन स्कूल संचालक शामिल रहे। भुगतान न होने पर समिति के धरने का विकल्प खुला हुआ है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र