कुशलगढ़ बालक के जन्मदिन पर अंबेडकर संस्कार केंद्र पर स्वेटर वितरण किया





 कुशलगढ़ 22 दिसंबर शिक्षा भारती द्वारा संचालित अंबेडकर संस्कार केंद्र पर

स्वेटर वितरण नम्रता  जैन के पुत्र दिव्याम के जन्म दिवसपर संस्कार केन्द्र कुशलगढ पर मातृ शक्ति संगठन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,

*ललित गोलेछा 


*जिला प्रबोधन प्रमुख कैलाश राव ने कहां की चोरडिया* परिवार पुत्र के जन्मदिन पर 

जिसमे भैया दिव्याम जैन ने अपना जन्मदिन अंबेडकर संस्कार केंद्र पर भैया बहनों के साथ मना कर एक संस्कार का कार्य किया संस्कार ही व्यक्ति के जीवन का आधार है संस्कारवान व्यक्ति की पूजा होती है हमारे जीवन में संस्कार है तो हम अपनी  पहचान बना सकते 

महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष नर्मता     चोराडिया  आज के समय में हमारी संस्कृति के संस्कार हमारे बच्चों को देना चाहिए संस्कार   संस्कार नहीं अपनाने वाले बच्चे आए दिन गलत कार्य कलाप में अपना समय बर्बाद करते हैं उन्होंने कहा कि माता-पिता को भी अपने बच्चों को संस्कारवान बनाएंने कहा सामानों के पूर्व

मा सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर अपना जन्म दिन मनाया व केन्द्र के सभी भैया बहिनो को स्वेटर वितरण कर मिठाई बाटी। भैया ने इस अवसर पर शपथ ली की में आज से प्रतिदिन माता पिता गुरुजन व बडो को नियमित प्रणाम करुगा।भॆया की माताजी ने कहा की इस भैया का जन्म दिन मेरे घर मनाया जाएगा ओर सभी संस्कार केन्द्र के भैया बहिन व बस्ती के सब लोगो को मेरे घर बुलाउगी ।इस अवसर पर खुशाली राव हेमलता  लतेश दी दी ,पण्डित रुप किशोर चतुर्वेदी समिति सदस्य ललित गोलेछा व केन्द्र संरक्षक कैलाश राव केन्द्र प्रमुख खुशाली राव निर्मला बाग कल्पना अहारी प्रीति राव उपस्थित थी। संचालन खुशाली राव ने किया ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र