रैली निकालकर दिया जागरूकता का संदेश

 रैली निकालकर दिया जागरूकता का संदेश


झुंझुनू,(सुरेशसैनी) 08 दिसम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला खेल अधिकारी कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रालसा द्वारा जारी दि6ाा-निर्दे6ाों के क्रम में लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए व राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण निस्तारित कर सफल बनाने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरूआत स्वर्ण जयंति स्टेडियम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला एवं से6ान न्यायाधी6ा) अरूण कुमार अग्रवाल व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव दीक्षा सूद द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। रैली में स्काउट गाईड विद्यार्थियों, खेल विद्यार्थियों द्वारा लोक अदालत व अन्य विधिक आयामों की जानकारी लोगों को अपने पोस्टर, स्लोगन आदि से दी। सूद ने कहा कि लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा न्यायालयों से अधिक से अधिक प्रकरण रैफर करने व निस्तारण करने हेतु आह्वान किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रि-लिटिगेशन में एन.आई. एक्ट के प्रकरण, धन वसूली के प्रकरण, श्रम विवाद एवं नियोजन संबंधी विवादों के प्रकरण, बिजली, पानी व अन्य भुगतान से संबंधित प्रकरण, भरण-पोषण से संबंधित प्रकरण इसके अतिरिक्त न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में दाण्डिक शमनीय प्रकरण, एन.आई. एक्ट के प्रकरण, धन वसूली के प्रकरण, एम.ए.सी.टी. के प्रकरण, श्रम एवं नियोजन संबंधी विवादों के प्रकरण, बिजली, पानी एवं अन्य बिल भुगतान से संबंधित प्रकरण, वैवाहिक विवाद(तलाक के मामलों को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रकरण, तथा अन्य सिविल प्रकरणों को राजीनामे से निस्तारण हेतु पेश किया जा सकेगा। चिन्हित प्रकरणों में लोक अदालत से पूर्व ऑनलाईन प्री-काउंसलिंग भी करवाई जाएगी। सचिव ने बताया कि बैंक व वित्तीय संस्थाएं ऎसे प्रकरणों प्री-लिटिगेशन स्तर पर दर्ज करावाना चाहते हैं, तो उनकी सूची समय रहते जिला विधिक सेवा प्राधिकरण या तालुका स्तर पर विधिक सेवा समितियों में प्रस्तुत कर सकेंगे, जिससे नोटिस जारी कर अविलम्ब निस्तारण के लिए प्रभावी कार्रवाई हो सके। अगर लोक अदालत में प्रकरण निस्तारित हो जाता है तो प्रकरण का अंतिम रूप से निस्तारण हो जायेगा तथा न्यायालय में जमा करवायी गयी फीस भी वापिस मिलेगी।

टिप्पणियाँ