जिला कलक्टर ने किया चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का औचक निरीक्षण

 जिला कलक्टर ने किया चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का औचक निरीक्षण


झुंझुनू (सुरेशसैनी)07 दिसंबर। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने मंगलवार को चिकित्सा विभाग की ओर से लूट्टू ग्राम पंचायत में लगे चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का औचक निरीक्षण किया। यहां पर जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की संख्या कम होने पर नाराजगी जाहिर की और प्रभारी को लोगों को प्रेरित कर स्वास्थ्य प्ररीक्षण करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इस दौरान वहां स्वास्थ्य जांच करवाने आए लोगों से इस अभियान के बारे में तथा वहां उपस्थित चिकित्सकों से शिविर में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान टेली मेडिशिन के जरिये जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों से भी परामर्श लेने की प्रक्रिया को जाना। जिला कलक्टर ने इस दौरान स्कूल की कक्षा में जाकर विद्यार्थियों से शैक्षणिक गतिविधियों पर भी चर्चा की।

-------

टिप्पणियाँ