शिक्षकों की कमी को लेकर बालिकाओं ने दो घण्टे सडक जाम की।

 बीसी चौधरी जनतंत्र की आवाज उपखंड क्षेत्र रिपोर्टरलसाडिया उदयपुर राजस्थान





षिक्षकों की कमी को लेकर बालिकाओं ने दो घण्टे सडक जाम की। लसाडिया उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित रा.बालिका माध्यमिक विद्यालय को वर्ष 2018-19 में क्रमोन्नत होने के तीन वर्ष गुजरने के बावजूद प्रधानाचार्य एवं षिक्षकों के रिक्त पद को भरने को लेकर विद्यालय के शाला प्रतिनिधी मण्डल द्वारा षिक्षा विभाग के ढूल-मूल रवैये के विरूद्ध एवं रिक्त पदों को लेकर आक्रोष व्यक्त करते हुए बुधवार को सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक लसाडिया-कानोड मार्ग को जाम कर दिया एवं जिला षिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन भेजा। बालिकाओं का आरोप है कि तीन वर्ष से केवल दो अध्यापक एक शारिरिक षिक्षक के भरोसे विद्यालय संचालित हो रहा है। वर्तमान में इस विद्यालय में 13 पद स्वीकृत हैं जिसमें केवल 2 अध्यापक एवं एक शारिरिक षिक्षक कार्यरत हैं। इस बालिका विद्यालय में वर्तमान में 315 छात्राएं कक्षा एक से दस तक अध्ययनरत हैं। विद्यालय में प्रधानाचार्य, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान के अध्यापक प्रथम लेवल के एवं अध्यापक द्वितीय लेवल के गणित, विज्ञान, जुनियर असिस्टेन्ट सहित 10 पद रिक्त चल रहे हैं। इस दौरान बालिकाओं ने प्रषासन के विरूद्ध जम कर नारेबाजी की एवं पदों को शीघ्र भरने की मांग की। अर्द्ध वार्षिक परीक्षा नजदीक होने पर भी षिक्षकों के रिक्त पदों को लेकर अभिभावकों में भी आक्रोष है। इसकी सूचना मिलने पर तहसीलदार डॉ. आर.सी. वडेरा धरना स्थल पर पहुंच कर जन प्रतिनिधियों एवं बालिकाओं से समझाईष की। बालिका प्रतिनिधि मांग को लेकर अडी रहीं। इस पर तहसीलदार डॉ. वडेरा ने शीघ्र अति.प्रा.षिक्षाधिकारी फूलचन्द मीणा से सम्पर्क कर अविलम्ब षिक्षक प्रतिनियुक्त पर लगाने के निर्देष दिये। जिस पर अति. प्रारम्भिक षिक्षा अधिकारी ने गुरूवार से वेकल्पिक अध्यापक लगाने के आदेष दिये। तहसीलदार ने थानाधिकारी से वार्ता कर जाम रास्ते को खुलवाने की मस्सकत की। इधर छात्र प्रतिनिधि का कहना है कि शीघ्र अध्यापक के रिक्त पद नहीं भरे गये तो प्रषासन गांव के संग षिविरों का घेराव किया जावेगा। स्वयं तहसीलदार द्वारा बालिकाओं की कक्षा लेकर अध्यापन कार्य कराने एवं रिक्त भराने का आष्वासन देने पर छात्राएं शान्त हुई। ज्ञापन देने वालों में हर्षिता वेद, षिवानी, तारा कुमारी, छात्रा प्रतिनिधि मण्डल सहित 300 छात्राओं ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा।

टिप्पणियाँ