दवा लेने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत*

 *दवा लेने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत*


सुभाष तिवारी लखनऊ

*प्रयागराज।**दवा लेने जा रही एक वृद्ध महिला को पिकअप चालक ने रौंद दिया है जिससे वृद्ध महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई लेकिन तसल्ली की खातिर परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वृद्ध महिला को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल ले गए गए जहां पर डाक्टरों ने वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया। वृद्ध महिला की मौत के बाद पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 


गौरतलब है कि पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के पूरामुफ्ती स्थित पुरानी बाजार की रहने वाली नजमा बेगम उम्र लगभग पच्चास वर्ष पत्नी मुस्ताक अहमद पदयात्रा करते हुए दवा लेने जा रही थी लेकिन अनियंत्रित लापरवाह पिकअप चालक ने वृद्ध महिला को रौंद दिया जिससे मौके पर ही वृद्ध महिला की मौत हो गई। वृद्ध महिला को रौंदने के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर भाग रहा था लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने दौड़ाकर पिकअप चालक और पिकअप को पकड़कर पुलिस के हाथों सौप दिया। पूरामुफ्ती पुलिस चालक और पिकअप को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र