वादे अनुसार उपखंड अधिकारी कार्यालय आबूरोड में स्थापित करना सीवरेज आदि महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राथमिक से उप चिकित्सालय सहित कई योजनाए आगामी दो वर्ष की योजनाओ में समिलित -- सांसद डांगी
आबूरोड। राजस्थान की गहलोत सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अमित जोशी की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस के वादों को गिनाया गया इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नीरज डांगी की ओर से तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जारी किए गए धन्यवाद पत्र में सांसद नीरज डांगी ने बताया कि कोरोना काल की चुनौती और दूसरे संकटों के बावजूद राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दृढ़ता से आमजन के किए वादों को पूरा करने का प्रयास किया और कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए वादों में से अधिक वादों को पूरा किया सांसद नीरज डांगी ने पूर्व में किये वादे अनुसार उपखंड अधिकारी कार्यालय आबूरोड में स्थापित करना, सीवरेज आदि कार्यो को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए प्राथमिक अस्पताल से उप चिकित्सालय सहित कई योजनाए आगामी दो वर्ष की योजनाओ में सम्मिलित होना बताया साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार बनने के बाद किसानों का ऋण माफ कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया। वृद्ध लाखो किसानों को पेंशन उपलब्ध कराई राज्य की सभी 144 मंडियों को ऑनलाइन पोर्टल से जोड़ा गया। पंचायती राज चुनाव में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की शर्त को हटाकर गहलोत सरकार ने अपना वादा पूरा किया प्रदेश में नई शिक्षा नीति बनाने की दिशा में बड़े से बड़े कदम उठाए गए गत भाजपा सरकार में बंद किए गए 20 हजार स्कूलों की समीक्षा कर खोलने के कदम उठाए गए। राज्य की सभी पंचायत समितियों में बालिका छात्रावास बनाए गए मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में कैंसर हृदय सांस गुर्दा रोग के इलाज और दवाइयों को शामिल कर नि:शुल्क दवाइयों की संख्या बढ़ाई गई। लाखो बीपीएल परिवारों को 1रुपए प्रति किलोग्राम की दर से गेहूं उपलब्ध कराए गए राज्य की नई पर्यटन नीति 100 करोड रुपए का कोष का गठन किया गया। महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण की दिशा में 24 घंटे हेल्पलाइन की सुविधा जारी की गई। इसके साथ ही हर स्तर पर गहलोत सरकार ने अपनी और से आमजन को राहत देने का प्रयास किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अमित जोशी ने कहा कि गहलोत सरकार ने राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के प्रयासों से स्थानीय भैंसा सिंह बांध परियोजना हो या शहर की सीवरेज लाइन दोनों ही मुख्य समस्याओं के लिए करोड़ों रुपए के बजट का प्रावधान गहलोत सरकार ने किया जल्दी आने वाले समय में पूरे शहर भर में और ग्रामीण इलाके में भी भैंसा सिंह बांध का पानी आमजन को उपलब्ध होगा। शहर की सबसे बड़ी समस्या गांधीनगर ओवरब्रिज के मामले में भी सरकार ने राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के अथक प्रयासों से मुआवजा राशि की भरपाई कर जल्दी इस कार्य को पूरा करने का बीड़ा उठाया है। नगर अध्यक्ष जोशी ने बताया कि आगामी 2 साल की प्राथमिक योजनाओं में उपखंड अधिकारी कार्यालय को आबू पर्वत से आबूरोड में स्थापित करने के बाद पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय गांधी नगर पुलिस चौकी को शुरू कराना और गांधीनगर क्षेत्र में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराना सम्मिलित है। जिसे भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता एवं पंचायत समिति के उप प्रधान ललित सिंह सांखला और नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह, सेवादल अध्यक्ष सुरेंद्र छावरा उपस्थित थे।
शहर की मुख्य मुद्दे और समस्याएं सीवरेज की अनियमितताएं की जल्द ही होगी जांच सफाई में शहर की हालत बद्द्तर कागजो में भुगतान उठ रहा है। रेन बसेरा रख रखाव और निर्माण में भरी भ्रष्टाचार गली मोहल्लो में बन रहे हैं। नियम विरुद्ध कॉम्प्लेक्स, प्रशासन शहरो के संग अभियान के तहत सरकार की छवि खराब करने के लिए नगर पालिका ने एक भी पट्टा जारी नहीं गया है।