सुखी जीवन का आधार -प्राचीन परिवार व्यवस्था -नंदलाल बाबा*

 *सुखी जीवन का आधार -प्राचीन परिवार व्यवस्था -नंदलाल बाबा*


*ललित गोलेछा ब्यूरो 


कुशलगढ़ 13 दिसंबर

वरिष्ठ प्रचारक नंदलाल बाबा नंद जी भाई साहब ने आयोजित कुटुंब प्रबोधन समारोह के मुख्य अतिथि पद पर संबोधित करते हुए ने कहा कि

सुखी होना चाहते हैं तो भारतीय प्राचीन परिवार व्यवस्था को देखना चाहिए ।

भौतिक साधनों से सुख की चाह ही गलत है ,सुख संबंधों को जीने से मिलता है कुछ लोगों को इकट्ठा करने से परिवार नहीं बनता.. परिवार रिश्तों से बनता है गहरे संबंध और संस्कारों का नाम परिवार है परिवार बहुत मूल्यवान इकाई है।

संसार की रचना के साथ ही विचार व कल्पना करने की शक्ति का सामर्थ्य केवल मनुष्य को दिया है।

भारत ने ही कहा वसुधैव कुटुंबकम पूरी वसुधा एक परिवार है।

जन्म देने वाली मां पूजनीय है परंतु धरती मां तुलसी मां गंगा मां गौ माता का भी महत्व उतना ही है।

धरती को प्रदूषण के कारण खराब कर दिया तो रोज आने लगे पंजाब हरियाणा से कैंसर की बढ़ोतरी दिखाई देती है गौ माता का दूध गोमूत्र गोबर कहीं प्रकार से प्रदूषण से लड़ते हैं रोग मुक्त करते हैं शरीर को पुष्ट व तंदुरुस्त बनाते हैं।

घर में प्रसन्नता व आनंद का वातावरण रखना चाहिए गीता का पाठ यूट्यूब से भी सुना जा सकता है भजन नित्य करें धरती मां का वंदन करना चाहिए परिवार में प्रेम और मर्यादा परस्पर पूरक हैं आपका दायित्व पद प्रतिष्ठा मान-सम्मान घर में 

आने के बाद नहीं वहां आप पिता हैं पुत्र हैं भाई हैं बहन हैं मां हैं यही मूल है परिवार की संतुष्टि और निश्चल प्रेम आवश्यक है।

माह में 1 दिन घर के सभी सदस्य मिलकर साज-सज्जा करें कोरोना में बहुत कुछ सिखाया है घर में सामूहिक भजन आरती संध्या वंदन करने से वातावरण मधुर होता है।

आज विश्व की कई यूनिवर्सिटीओं में श्रीमद भगवत गीता का अध्ययन करवाया जाता है आज अमेरिका और इंग्लैंड जैसे देशों में सर्वाधिक डॉक्टर से इंजीनियर भारतीय मूल के हैं अमेरिका में दीपावली दीपक जलाकर मनाई जाती है।

भारत की गौरव कालीन प्राचीन परंपराओं को दुनिया की धरती पर कहां कहां है गूगल पर सर्च करने पर गर्व की अनुभूति होगी।

विभिन्न उदाहरणों का एवं भजन के माध्यम से राजस्थान क्षेत्र के वरिष्ठ प्रचारक एवं कुटुंब प्रबोधन प्रमुख श्रीमान नंद लाल जी ने पाटीदार छात्रावास बांसवाड़ा में करीब 200 परिवारों के मध्य उद्बोधन दिया।मंच पर श्रीमान नंद लाल जी एवं नगर संघचालक कमलाकांत सेठ रहे। रामद्वारा के संत रामप्रकाश जी एवं उदय राम जी की गरिमामय सहभाग प्राप्त हुआ।विभाग प्रचारक विकास राज विभाग के कुटुंब प्रबोधन प्रमुख जयंतीलाल भट्ट प्रांत संपर्क प्रमुख कृष्ण मुरारी गौतम सह विभाग कार्यवाह रमेश बृजवासी अमित चौधरी एवं जयंती द्विवेदी सूरज पाटीदार मनोज शर्मा एवं संघ एवं विभिन्न संगठन के सभी कार्यकर्ता परिवार सहित उपस्थित रहे। यह जानकारी नगर के प्रचार प्रमुख हिमेश उपाध्याय ने प्रदान की।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र