पचलंगी की दीक्षा शर्मा ने किक बॉक्सिंग में जीता गोल्ड मेडल

 पचलंगी की दीक्षा शर्मा ने किक बॉक्सिंग में जीता गोल्ड मेडल



होटल रॉयल हवेली , मुरलीपुरा जयपुर में दिनांक 12 दिसम्बर 2021 को आयोजित हुई राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पचलंगी के पूर्व उप सरपंच श्री बाबूलाल पटेल की पौत्री दीक्षा शर्मा ने -57 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मैडल जीत कर अपने गांव और अपने परिजनों का नाम रोशन किया । इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र सिंह गुढा, राज्य मंत्री राजस्थान सरकार थे। दीक्षा सेंट टेरेसा स्कूल, निवारू रोड जयपुर में 9 वीं क्लास में अध्ययनरत है व 2 साल से  कोच श्री सुमेर भाटी  से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। दीक्षा के पिता दिनेश शर्मा सी आई डी इंटेलिजेंस विभाग में और माताजी स्वास्थ्य विभाग जयपुर में कार्यरत है। दीक्षा वर्तमान में नेशनल किक बॉक्सिंग के लिए तैयारी कर रही है।

टिप्पणियाँ