जालिम सिंह का बास के स्थित केसवा की ढाणी मैं बालाजी व गणेश जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई .

 जालिम सिंह का बास के स्थित केसवा की ढाणी मैं बालाजी व गणेश जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई .



- दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ व एक दिवसीय यज्ञ मैं यजमान उसे आवती दिलवाई साथ ही कार्यक्रम का समापन . 


चौमू -  ग्राम जालिम सिंह का बास के स्थित केशवा की ढाणी में दो दिवसीय अखंड रामायण के साथ ही बालाजी वह गणेश जी की मूर्ति की विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ मंगलवार को एक दिवसीय की अमन के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कब आएगी इस कार्यक्रम के यज्ञ आचार्य पंडित प्रह्लाद सहाय नरेड़ा वह पंडित धर्मेंद्र शास्त्री के द्वारा मुख्य यजमान रामचंद्र केशवा के द्वारा यज्ञ में आहुति दिलवाकर इस कार्यक्रम विधि विधान अर्चना के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कब आएगी साथ ही कन्याओं को भोजन प्रसादी करवा कर दक्षिणा दी गई  । यज्ञ आचार्य ने बताया कि ऐसे  धार्मिक कार्यक्रम करने से व यज्ञ हवन मैं आहुतियां दिलवाने से क्षेत्र का वातावरण भी शुद्ध होता है  । के कार्यक्रमों में ग्राम जनता को छठ बढ़कर हिस्सा लेना चाहिए  । इस मौके पर दो दिवसीय अखंड रामायण एक दिवसीय का भी समापन किया गया  । इस अवसर पर श्रवण कुमार केसवा  , सीताराम सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ