आपसी समन्वय से राजपूत समाज का विकास संभव. ठाकुर मानदाता सिंह

 आपसी समन्वय से राजपूत समाज का विकास संभव. ठाकुर मानदाता सिंह



हीरक जयंती समारोह निकाली वाहन रैली


हरी झंडी दिखाकर की रैली को रवाना


हीरक जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर किया पोस्टर विमोचन


रैली में राजपूत समाज के युवाओं ने पुष्प वर्षा की


सुभाष तिवारी लखनऊ


रींगस . ग्राम ग्राम महरौली स्थित बस स्टैंड से रविवार को  हरिक जयंती आयोजन समिति श्रीमाधोपुर के तत्वाधान में वाहन रैली निकाली गई वाहन रैली को संबोधित करते हुए गढ़टकनेत ठिकाना ठाकुर मानदाता सिंह ने कहा की आपसी समन्वय से ही राजपूत समाज का विकास संभव है 22 दिसंबर को रैली में सर्वाधिक लोगों को पहुंचने का आह्वान किया कार्यक्रम में हीरक जयंती समारोह तहसील श्रीमाधोपुर वाहन रैली  संयोजक भागीरथ सिंह महरौली ने बताया की क्षत्रिय युवक संघ के 75 वर्ष पूर्ण होने पर जयपुर के भवानी निकेतन महाविद्यालय में 22 दिसंबर को हीरक जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए वाहन रैली निकाली हीरक जयंती समारोह वाहन रैली तहसील सदस्य राजेंद्र सिंह महरौली एवं नंदसिंह महरौली ने बताया की  ग्राम महरौली गुड़ा जालपाली मऊ बागरियावास नाथूसर मूंडरू लसाडिया दिवराला आदि गांव में जाकर राजपूत समाज के लोगों से जनसंपर्क कर जयंती में पधारने का निमंत्रण दिया वाहन रैली को ग्राम महरौली बस स्टैंड से उपसरपंच जितेंद्र सिंह एवं डॉ जयसिंह एवं नरेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया कार्यक्रम के दौरान राजपूत समाज के लोगो ने जयंती समारोह के पोस्टर का विमोचन एवं प्रत्येक गांव में राजपूत समाज के युवाओं ने वाहन रैली पर पुष्प वर्षा की इस मौके पर राजपूत सभा श्रीमाधोपुर अध्यक्ष सरवन वन सिंह महरौली लोकेंद्र सिंह गुड़ा कानसिंह जालपाली धर्मपाल सिंह नाथूसर सुरेंद्र सिंह महरौली शमशेर सिंह हरदासका बास नरपत सिंह झाड़ली दीपेंद्र सिंह भाटी विक्रम सिंह महरौली सहित अनेक राजपूत समाज के लोग उपस्थित थे

टिप्पणियाँ