टेकण में विधायक नगराज मीणा ने किया षिविर का अवलोकन।

 वीसी चौधरी जनतंत्र की आवाज रिपोर्टर उपखंड लसाडिया जिला उदयपुर राजस्थान






 लसाडिया  टेकण में विधायक नगराज मीणा ने किया षिविर का अवलोकन। ’’प्रषासन गांवों के संग अभियान-2021’’ के तहत बुधवार को लसाडिया उपखण्ड के ग्राम पंचायत टेकण के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में षिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र बी.पाटीदार, के सानिध्य में षिविर आयोजित हुआ। षिविर में तहसीलदार डॉ. आर.सी. वडेरा, विकास अधिकारी लक्ष्मणलाल मीण, नायब तहसीलदार नारायणलाल सुथार सहित ब्लॉक स्तरीय विभागों के अधिकारी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। दोपहर में विधायक नगराज मीणा ने षिविर का अवलोकन किया। इस दौरान विधायक मीणा के साथ रूपलाल मीणा सरपंच लसाडिया, जगजितेन्द्र सिंह शक्तावत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, अयुब खान ब्लॉक अल्पसंख्यक अध्यक्ष, श्रवणलाल मीणा सरपंच बलीचा, मावाराम मीणा सरपंच टेकण, बद्री प्रसाद वैष्णव कूण, मदनलाल चौधरी कूण, जगदीष सेन कूण, लालूराम मीणा केलवा, नन्दलाल चौधरी पूर्व सरपंच टेकण, करमचन्द मीणा आरनिया आदि उपस्थित रहे। षिविर में आये जनप्रतिनिधियों का सरपंच एवं ग्रामवासियों द्वारा तिलक, माला एवं साफे द्वारा स्वागत किया। स्वागत पश्चात् विधायक ने लाभार्थियों को लाभान्वित करते हुए विभिन्न योजनाओं के प्रमाण-पत्र व पीपीओ वितरीत किये। षिविर में आवासीय पट्टे-120, पालनहार-2, पेंषन-15, प्रधानमन्त्री आवास-5, श्रमिक कार्ड-185, विवाह पंजीयन-2, प्रधानमन्त्री बीमा-48, आधार सीडिंग-210, नामांतरण (विरासत)-10, भूमि आवंटन-2, नाम शुद्धि-95, इन्द्राज दुरस्ती-93, सहमतिति बंटवारा-1, अटल पेंषन-16, दिव्यांग प्रमाण-पत्र-9, कोविड टीकाकरण-47, कृषि यंत्र-1, मृदा जांच कार्ड-50, मृदा स्वास्थ्य नमूना-49, सहकारिता ऋण-45 का निस्तारण किया।

टिप्पणियाँ