जिम्मेदारी को ताक पर रख संवेदनशील मामलों में भी पुलिस का ढिलमुल रवैय्या ।


सुभाष तिवारी लखनऊ

  प्रतापगढ़ में कायम है दादागिरी और गुंडागर्दी ! 


 जिम्मेदारी को ताक पर रख संवेदनशील मामलों में भी पुलिस का ढिलमुल रवैय्या । 



 जब होती है बड़ी वारदात तब लकीर पीटती है पुलिस : नगण्य कार्यवाई 


 इधर उधर खुलासा कर वाह वाही लूटने वाली पुलिस का ला एन्ड आर्डर से नहीं कोई लेना देना । 


 बड़ी बड़ी घटनाएं होने से बचाते रहे आर ई एस के कैसियर समेत कर्मचारी । 


  तीन दिन से त्वरित योजना के तहत हो रही निविदा के दौरान माफियाओं का दिखता रहा बर्चस्व । 


 सूचना के बाद भी नहीं पहुची पुलिस , मुख्य विकास अधिकारी के कोतवाली को मामले की सूचना देने के बाद भी हुई महज़ औपचारिकता । 


 देर शाम तक विधायक सदर के त्वरित योजना को कब्ज़ा करने वाले तमाम हिस्ट्री शीटर रहे मौजूद । 


  कैसियर को जम कर धमकाया , डराया और किया उत्पीड़ित इतना ही नहीं दबंग दे रहे तरह तरह की धमकी ।

टिप्पणियाँ