विधालयों के छात्र छात्राओं को हाड़ कंपाती ठंड से बचाया जाय : अयुब खान*

 विधालयों के छात्र छात्राओं को हाड़ कंपाती ठंड से बचाया जाय : अयुब खान*



*👉पठन पाठन करने वाले बच्चे पढाई के दौरान स्कूल में कंपाने वाली ठंड से ठिठुर रहे हैं*

ठंड बढ़ने के कारण छात्र छात्राओं की जिवन खतरे में पड़ गया है

लातेहार - माकपा नेता सह चतरा लोकसभा क्षेत्र से संसद प्रत्याशी रहे अयुब खान ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा है कि जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड से स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं काफी प्रभावित हैं,
हवा चलने से ठंड के साथ हाड़ कंपाने वाली कनकनी बढ गई है,
आज जिले में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से कम होने का कारण बढ़ी ठंड से छात्र छात्राएं काफी परेशान रहीं,
जिले में लागातार गिर रहे तापमान और विशेष रूप से सुबह के समय अधिक ठंड होने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है,
मध्य विद्यालय का कक्षा छह से आठ तक प्रात: 8 बजे से पूर्वाह्न 12 बजे तक चल रही है,
स्कूल पहुंचने के लिए छात्र छात्राओं को शुबह 7 : 30 बजे सुबह घर से स्कुल के लिए निकलना पड़ता है उस समय शर्द हवा और हाड़कंपाने वाली कनकनी ठंड से बच्चों को गुजरना पड़ रहा है,
इस समय ढ़लाई की स्कुल का कमरा और ही ठंड हो जाती है,
पठन पाठन करने वाले बच्चे पढा़ई के दौरान स्कूल में ठंड से ठिठुर रहे हैं,
स्कूल से छुट्टी होने के बाद छात्राओं को घर पहुंचने में शाम हो जाती है,
बच्चे दिन भर ठंड का सामना करने पर विवश हैं,
ठंड बढ़ने के कारण छात्र छात्राओं की जीवन खतरे में पड़ गया है,
माकपा नेता सह चतरा लोकसभा क्षेत्र से संसद प्रत्याशी रहे अयुब खान ने छात्र छात्राओं को ठंड से बचाने के लिए समूचित कदम उठाने की मांग उपायुक्त महोदय अबु इमरान से किया है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र