कोर्ट की फटकार पर आरोपी के खिलाफ अपहरण व धमकी का केस

 बैट्री व इर्न्वटर उड़ा ले गये चोर, केस दर्ज

सुभाष तिवारी लखनऊ



, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने एएनएम सेंटर से बैटरी व इर्न्वटर चोरी हो जाने की घटना को लेकर अज्ञात चोर के खिलाफ सोमवार की रात मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के हरनाहर गांव निवासी अजय कुमार उपाध्याय की पत्नी सुमन उपाध्याय धारूपुर स्थित एएनएम सेंटर मे एएनएम के पद पर तैनात है। सुमन ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती ग्यारह दिसंबर की रात संेटर का ताला तोडकर अज्ञात चोर अंदर लगे बैटरी व इर्न्वटर को चुरा ले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ सोमवार की रात मुकदमा दर्ज कर लिया है। 



कोर्ट की फटकार पर आरोपी के खिलाफ अपहरण व धमकी का केस


सुभाष तिवारी लखनऊ


, प्रतापगढ़। कोर्ट की फटकार पर कोतवाली लालगंज पुलिस ने एक नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ अपहरण, गालीगलौज व धमकी का मुकदमा सोमवार की रात दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के वीरशाहपुर मजरे वीरभद्रपुर गांव निवासी स्व. छोटे लाल की पत्नी पतरका देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा कि उसका बेटा पृथ्वीपाल मुम्बई मे रहते हुए मजदूरी करता है। मुम्बई मे ही गांव के हरिश्चंद्र भी प्राइवेट नौकरी करते हैं। पीड़िता का आरोप है कि बीते नवंबर माह मे दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए उसका बेटा पृथ्वीपाल गांव के हरिश्चंद्र के साथ घर आ रहा था। लेकिन प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद हरिश्चंद्र गांव आ गया। वहीं पीडिता का बेटा घर नहीं पहुंचा। परेशान पीड़िता ने हरिश्चंद्र के पास जाकर उससे बेटे के घर न पहुंचने के बाबत पूछताछ किया। इस पर हरिश्चंद्र आक्रोशित होकर गाली देते हुए जानलेवा धमकी देने लगा। बेटे के घर न पहुंचने से परेशान पीड़िता ने लालगंज कोतवाली आकर हरिश्चंद्र समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ बेटे का अपहरण किये जाने व उसके साथ अनहोनी होने की आशंका जताते हुए तहरीर दिया। लेकिन जांच के नाम पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। थक हारकर पीड़िता ने कोर्ट मे न्याय की गुहार लगाई। कोर्ट की फटकार पर पुलिस ने सोमवार की रात हरिश्चंद्र व कुछ अज्ञात के खिलाफ अपहरण, गालीगलौज व धमकी का केस दर्ज कर लिया है।

टिप्पणियाँ