निकाला केंडल मार्च शहीदो को दी श्रद्धांजलि

 निकाला केंडल मार्च शहीदो xको दी श्रद्धांजलि 






ललित गोलेछा ब्यूरो

कुशलगढ़---13 दिसंबर देश के पहले सीडीएस विपिन रावत, उनकी पत्नी सहित 13 सैन्य अधिकारियों का तमिलनाडु में बुधवार को हेलीकाप्टर दुर्घटना में  निधन होने पर रोटरी क्लब ऑफ कुशलगढ़ द्वारा नगर के नीलकंठ महादेव मंदिर चौराहे पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नगर वासियों ने केंडल मार्च कर केंडल प्रजवलित पुष्प अर्पित किये ओर दी मिनट का मौन रखकर शहीदो को श्रद्धांजलि दी। केंडल मार्च में सभी मोन जुलूस के रूप में नगर के मुख्य मार्ग से गांधी चौक होते हुए कार्यकम स्थल तक पहुंचे और केंडल प्रज्वलित कर देश के वीर सपूतों को पुष्प अर्पित शहीदों को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि  कार्यक्रम में रोटरी क्लब अध्यक्ष राजेन्द्र गादिया, महिला विंग अध्यक्ष अर्चना गादिया, पार्षद नरेश गादिया, रफीक भाई, यश खाब्या, एडवोकेट हरेन्द्र पाठक, डायरेक्टर ऑफ पब्लिक इमेज कमलेश कावड़िया,  सीए पार्थिक मेहता     मनोहर कावड़िया     दीपेश पंचाल मुकेश अग्रवाल नमन सोनी फकरूदीन कापड़िया, डिम्पल नाहटा, विप्र फाउंडेशन के हेमेंद्र पंडया, कल्ब उपाध्यक्ष पथिक मेहता।   आदि ने जनरल प्रमुख विपिन रावत के सेना में योगदान के बारे में बताया। कार्यकम में नगर के सर्व समाज के गणमान्य नागरिक, महिलाएं ओर युवा मोजुद थे। संचालन पंकज लुणावत ने किया।


टिप्पणियाँ