भरतपुर किला स्थित मां बगलामुखी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हुआ

 भरतपुर 


किला स्थित मां बगलामुखी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हुआ






 फूलबंगला झांकी और महाआरती का भी किया गया आयोजन 


नगर निगम के आयुक्त कमलराम मीणा और पूर्व नेता प्रतिपक्ष इंद्रजीत भारद्वाज ने की महाआरती


 अन्नकूट महा प्रसादी का बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आनंद लिया


 पार्षद रेनु गौरावर, भास्कर शर्मा, दीपक मुद्गल, पीयूष जयशंकर टाइगर, रामप्रकाश शर्मा, दिलीप सिंह राजपूत आदि श्रद्धालु मौजूद रहे





 भरतपुर 





नदबई में देवनारायण राजकीय बालिका छात्रावास का शिलान्यास कार्यक्रम


 क्षेत्रीय विधायक जोगिंदर अवाना के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ शिलान्यास कार्यक्रम 


कार्यक्रम में विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा


 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नदबई को दी है विकास की कई सौगाते


देवनारायण बालिका छात्रावास भी उन सौगातों में है शामिल 


छात्रावास निर्माण के बाद हमारी बेटियां कर सकेंगी ढंग से पढ़ाई


 लगभग 2 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से बनेगा देवनारायण बालिका छात्रावास 


आगामी दिनों में रेलवे ओवरब्रिज बनने से जाम की समस्या से नदबईवासियों को मिलेगी निजात 


रेलवे ओवरब्रिज और बाईपास अगले छह माह में जनता को कर दिया जाएगा समर्पित 


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल शिलान्यास किया बालिका छात्रावास का


 नगरपालिका अध्यक्ष हरबती सिनसिनवार, एसडीएम मोहम्मद जुनेद, तहसीलदार धर्म सिंह,नगरपालिका उपाध्यक्ष पुष्पा उपाध्याय,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संजय रोतबार आदि मौजूद रहे 




भरतपुर 


राष्ट्रीय सीनियर महिला पावर लिफ्टिंग में भरतपुर का रहा दबदबा 


मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित हुई पश्चिम क्षेत्र राष्ट्रीय सीनियर सीनियर पुरुष महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता


 52 किलो वर्ग में भरतपुर की सीमा कुंतल ने 240 किलो वजन उठाकर जीता कांस्य पदक 


पुरुष वर्ग में मयंक डागुर एवं कुलदीप कसौदा ने दिखाया दमखम 


पावर लिफ्टिंग के सचिव देशराज सिंह ने बताया


 आगामी दिनों में सभी खिलाड़ियों का किया जाएगा जोरदार स्वागत 





भरतपुर and


महिलाओं का स्नोफॉल थीम प्रोग्राम का आयोजन हुआ


 अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम


 अग्रवाल धर्मशाला में कार्यक्रम के तहत हुई कई प्रतियोगिताएं 


प्रतियोगिता में विजेता व उप विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित


 कार्यक्रम में लगभग 45 महिलाओं ने भाग लिया


 सिपिका गोयल, निधि गोयल, संध्या सिंघल, वर्षा अग्रवाल की अगुवाई में आयोजित हुआ कार्यक्रम


 डॉ दीप्ति गोयल, आरती गोयल, रेनू सिंघल, शिप्रा अग्रवाल, सुषमा सिंघल, नीलम बंसल,नेहा सिंघल, अर्चना गोयल, नीतू गुप्ता, संध्या, वर्षा, सीमा, निशा, रिमझिम, रीना, बीना, आशा, सपना, माधुरी आदि सदस्य मौजूद रहे 




भरतपुर 


पूंछरी का लौठा दाऊजी मंदिर में आयोजित हुए कई धार्मिक कार्यक्रम


 दाऊजी मंदिर ठाकुर जी की सजाई गई भव्य छप्पन भोग की झांकी


 महंत बृजबिहारीशरण विजय बाबा के सानिध्य में आयोजित हुआ कार्यक्रम


 बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दाऊजी महाराज के किए दर्शन





 भरतपुर 


एसबीआई नेअपना घर को वितरित किए उपकरण


 एसबीआई ने सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत उपकरण वितरण किए 


7 गीजर, 10 हीटर आदि सामान उपलब्ध कराया अपना घर आश्रम को


 एसबीआई जयपुर सर्किल के सीजीएम राजेश कुमार मिश्रा व  प्रभात कुमार मिश्रा के आतिथ्य में आयोजित हुआ कार्यक्रम 


अपना घर आश्रम के संस्थापक डॉ बीएम भारद्वाज ने अतिथियों का स्वागत किया


 सीजीएम राजेश कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम में कहा


 अपना घर आश्रम में भगवान की तरह सेवा होती है दीन दुखी व्यक्तियों की


 अपना घर के संस्थापक डॉक्टर बीएम भारद्वाज ने कहा 


भारतीय स्टेट बैंक और अपना घर आश्रम का है गहरा नाता


 पूर्व में भी भारतीय स्टेट बैंक आश्रम को उपलब्ध करा चुकी है एंबुलेंस


 उप महाप्रबंधक सुजीत कुमार सहायक महाप्रबंधक बीएस मीणा, मुख्य प्रबंधक सिकंदरे आजम,रोहित शुक्ला, प्रबंधक शैलेश कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे

टिप्पणियाँ