पुलिस महानिदेशक से लगाती है गुहार तब भी नहीं मिला न्याय


थाना कन्हाई क्षेत्र के  पूरे पांडे दीवानगंज में विधवा की जमीन पर कोर्ट के स्थगन आदेश के बावजूद दबंग कर रहे हैं कब जा दीवानगंज चौकी से महज 100 कदम दूरी पर हो रहा निर्माण दीवानगंज चौकी की मिलीभगत से हो रहा निर्माण विधवा की जमीन पर स्थगन आदेश की खुलेआम उड़ रही है धज्जियां कैसे मिलेगा गरीबों को न्याय योगी सरकार में स्थगन आदेश का खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां चौकी इंचार्ज दीवानगंज विधवा हीरावती की बहू आला अधिकारियों से लगा रही है गुहार पुलिस वाले कभी रात में निर्माण कराते कभी दिन में करवा देते हैं निर्माण सुनिए हीरावती बहू की बातचीत पुलिस महानिदेशक से लगाती है गुहार तब भी नहीं मिला न्याय

टिप्पणियाँ