झुन्झुनू जिले के गाॅव के घर-घर में है देश के रक्षक - वसुधरा राजे


झुन्झुनू जिले के गाॅव के घर-घर में है देश के रक्षक - वसुधरा राजे



सुरेश सैनी

वसुन्धरा राजे समर्थक मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विजय भारद्वाज के नेतृत्व में आज झुंझुनू मे वसुन्धरा राजे के पहुचने पर मंच के प्रदेश महामंत्री महेश बसावतिया ने बताया कि पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व केबिनेट मंत्री युनुस खान, राजपालसिंह, पूर्व मंत्री सुन्दरलाल पूर्व विधायक उदयपुरवाटी शुभकरण चैधरी, पूर्व विधायक खेतड़ी दाताराम गुर्जर, प्रधान मनीषा गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष राजवीर शेखावत, बबलू चैधरी, राजेश बाबल, प्रदेश महामंत्री दलिप मितड़, महेश सैनी प्रदेश मंत्री नरेश डांगी जिला अध्यक्ष (विधि प्रकोष्ठ) श्याम सुन्दर सैनी विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश महण प्रदेश उपाध्यक्ष (किसान मोर्चा)सुमेर सैनी विधानसभा अध्यक्ष (विधि प्रकोष्ठ) सादुलपुर से सुरेन्द्र स्वामी  हमीरवास मण्डल अध्यक्ष भाजपा सुभाष गुर्जर चान्दगोठी मण्डल अध्यक्ष भाजपा सुखदेव मेघवाल गुलपुरा मण्डल अध्यक्ष मनजीत जागिड़ हमीरवास मण्डल उपाध्यक्ष, नरेन्द्र ढ़ाणीवाला, राहुल शर्मा के साथ म़च के सैकड़ो कार्य कर्ताओ ने स्वागत किया। हेलीकॉप्टर हादसे में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप राव जी के गांव घरड़ाना खुर्द (झुंझुनूं) जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया तथा मां भारती के इस शौर्य सपूत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान वीरांगना यश्विनी तथा मां कमला राव जी से मिली। मैं गर्वित हृदय से उस पवित्र कोख को प्रणाम करती हूं, जिनकी गोद में कुलदीप राव जी जैसे वीर सपूत का बचपन बीता। सेना व शहीद के परिजनों का सम्मान हमारी रग-रग में है और हम आगे भी उनके साथ सदैव खड़े रहेंगे। झुंझुनूं जिले के भैसावता कलां गांव स्थित दिवंगत जवान श्री सुजान सिंह जी के आवास पहुंचकर शोक-संवेदनाएं व्यक्त की तथा परिजनों को ढांढस बंधाया। मातृभूमि की रक्षा के लिए जिन शूरवीरों ने अपना जीवन समर्पित कर दिया, दुःख की इस घड़ी में पूरा देश उनके परिजनों के साथ खड़ा है। देश की सुरक्षा की खातिर मर-मिटने वाले इन शौर्य सपूतों पर भारतवर्ष गौरवान्वित है। हम पूर्ण मनोभाव से सेना एवं शहीदों के साथ खड़े हैं तथा पूरा देश इनकी शहादत को नमन करता है।

टिप्पणियाँ