भरतपुर
खस्ताहाल सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामवासी हुए लामबंद
जिले की सबसे बड़ी पंचायत जघीना का मुख्य मार्ग है बदहाल
गांव के ही रेलवे फाटक पर काफी संख्या में जमा हुए ग्रामवासी
ग्रामवासियों का कहना
लगभग पिछले एक वर्ष से सड़क बनाने के नाम पर हुई थी खुदाई
उसके बाद सड़क पर डलवा दी गई थीं गिट्टी
बारिस का समय सड़क से निकलना हो गया था मुश्किल भरा कार्य
और अब सड़क की गिट्टियां राहगीरों को कर रही परेशान
सड़क से गुजरने वाले वाहनों से गिट्टियां उछटने से कई बार राहगीर हो चुके हैं चोटिल
स्कूल जाने वाले बच्चों को करना पड़ता है भारी परेशानियों का सामना
कई बार जनप्रतिनिधियों व उच्चाधिकारियों को कराया जा चुका है अवगत
लेकिननहीं हो पाया है कोई भी समाधान, हालात बने हुए हैं जस के तस
हरिचरन पूर्व उपसरपंच जघीना ,अशोक जघीना ,रघुनाथ जघीना ,राधेश्याम भवनपुरा , राकेश जघीना ,कर्दम भवनपुरा , दीपू भवनपुरा, अमित ,मोनू जघीना, अनिल त्योंगा, छोटू जघीना.सौरभ जघीना, अमन सहित काफी संख्या में ग्रामवासी रहे मौजूद