सांसद डांगी ने दिखाई विचुअल रूप से हरी झंडी कांग्रेस कार्यकर्ता जयपुर रवाना
घर-घर जनसंपर्क कर बाटे थे पिले चावल बाटे
नगर अध्यक्ष जोशी के साथ बस और दर्जनों वाहन से गए जयपुर
आबूरोड। रविवार को जयपुर में मोदी सरकार के विरुद्ध कांग्रेस की प्रस्तावित महंगाई हटाओ महारैली में आबूरोड से जाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता की रैली को सांसद नीरज डांगी ने विचुअल रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया नगर अध्यक्ष अमित जोशी के साथ आबूरोड शहर से सेकड़ो आमजन और कांग्रेस कार्यकर्ता बस और दर्जनों वाहन से जयपुर रवाना हुए जिला प्रवक्ता ललित सिंह ने बताया की जयपुर में मोदी सरकार के विरुद्ध होने वाली कांग्रेस की देशव्यापी महंगाई के खिलाफ महारैली में ज्यादा से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को ले जाने की तैयारियों को लेकर नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सभी वार्डो में घर-घर जनसंपर्क कर पिले चावल बाटे थे। सेवादल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ नगर कांग्रेस एनएसयूआई यूथ कांग्रेस व कांग्रेस पार्षदों ने पूरी ताकत से घर-घर जनसंपर्क किया था और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से आये केंद्रीय पर्यवेक्षक ऋषि राठी व तरुण गोड़ ने भी आबूरोड शहर के सभी वार्डो और जनप्रतिनिधियो से संपर्क किया था आज रैली कूच के समय कांग्रेस के जितेंद्र मारू यूथ कांग्रेस सांतपुर इकाई के सचिव हैदर पठान निखिल जोशी छात्र संघ उपाध्यक्ष राहुल बारोट पार्षद दिनेश मेघवाल सुनील खोत सेवादल के सचिव गजेंद्र काग अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह नगर अध्यक्ष अमित जोशी नगर मंत्री जमाल खान अब्दुल कयूम व्यापार प्रकोष्ठ के हरीश अग्रवाल जिला सचिव दिलीप शर्मा हरिओम शर्मा किशन परिहार सहित दर्जनों कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे।