टूट कर गिरे विद्युत तार मे उतरे करंट की चपेट मे आने से विवाहिता की मौत

 टूट कर गिरे विद्युत तार मे उतरे करंट की चपेट मे आने से विवाहिता की मौत



लालगंज, प्रतापगढ़। उदयपुर थाना क्षेत्र के बडहुआं गांव की विवाहिता की मंगलवार की सुबह विद्युत करण्ट की चपेट मे आने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। उदयपुर थाना क्षेत्र के बडहुआं गांव निवासी राकेश पाल की पत्नी सुनीता देवी 30 मंगलवार की सुबह घर मे आयोजित सत्य नारायण की कथा को लेकर घर के पीछे केला की पत्ती को लेने गयी थी। इसी दौरान सुनीता वहां जमीन पर टूट कर गिरे विद्युत तार की चपेट मे आने से गंभीर रूप से झुलस गयी। उसकी चीखने की आवाज सुनकर घर के लोग आननफानन मे वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए सांगीपुर सीएचसी ले गये। जहां परीक्षण के बाद चिकित्सको ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों मे कोहराम मच गया। इधर घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मृतका के घर पहुंची तो परिजन विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोशित हो उठे। पुलिस के बुलाने पर जेई बृजेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होनें मृतक आश्रित को तत्कालिक बीस हजार की नकद सहायता राशि प्रदान किया तथा माह भर के अंदर मृतका के पति के खाते मे पांच लाख की विभागीय आर्थिक सहायता देने का भरोसा भी दिलाया। इसके बाद समझाने बुझाने पर किसी तरह परिजन माने और शव को पीएम को भेजने के लिए तैयार हुये। एसओ एहसानुलहक का कहना है कि मृतका के शव को पीएम के लिए भेजा गया है, तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।



लालगंज सीएचसी मे आयोजित दिव्यांग शिविर मे चौहत्तर का हुआ पंजीकरण

सुभाष तिवारी लखनऊ

लालगंज, प्रतापगढ़। लालगंज सीएचसी पर मंगलवार को जिले से आई टीम द्वारा दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न प्रकार के शारीरिक अपंगता से ग्रसित मरीजों का पंजीकरण किया गया। दिव्यांग शिविर को लेकर मंगलवार सुबह जिले के चिकित्सक डा. ओपी पटेल, डा. राजेश व डा. अजय मिश्र की टीम लालगंज सीएचसी पहुंची। चिकित्सीय टीम द्वारा यहां पर विभिन्न प्रकार से शारीरिक रूप से दिव्यांग लोगों के दिव्यांगता प्रतिशत का परीक्षण किया गया। चिकित्सको द्वारा शिविर मे आये कुल चौहत्तर लोगों की दिव्यांगता का परीक्षण कर उनका पंजीकरण किया गया। इनमे से तिरसठ दिव्यांगो को प्रमाण पत्र के लिए संस्तुति प्रदान की गयी। वहीं ग्यारह दिव्यांगो को रेफर कर दिया गया। चिकित्सको ने बताया कि शीघ्र ही सभी पंजीकृत दिव्यांग को आनलाइन प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा।

टिप्पणियाँ