हत्या के प्रयास के दो मामलों में वांछित आरोपी व एक अन्य को हरियाणा में निर्मित विभिन्न ब्रांडों की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया

 झुंझुनू,(सुरेशसैनी) अवैध शराब की रोकथाम व अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये गये अभियान में पुलिस थाना चिडावा व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हत्या व हत्या के प्रयास के दो मामलों में वांछित आरोपी व एक अन्य को हरियाणा में निर्मित विभिन्न ब्रांडों की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। डीएसटी


टीम झुंझुनू केम्प चिड़ावा से सूचना मिली कि एक बलैनो गाड़ी नम्बर आरजे 15 सीए 3054 बरंग सफेद में लोहारू हरि सूरजगढ़ की तरफ से अवैध शराब आने की सुचना है जिसकी नाकाबन्दी की जानी है। जिस पर चिड़ावा थाना जाप्ता पिलानी बाईपास चौराहा चिड़ावा पहुचा। जहा पर डीएराटी टीम उपस्थित मिली।



जिनको साथ लेकर पिलानी बाईपास चौराहा चिडावा पर नाकाबन्दी शुरू की गई तो दौराने नाकाबन्दी रामय 6.40 पीएम पर सूरजगढ़ गोठ चिड़ावा की तरफ से एक सफेद रंग की बलैनो गाड़ी नम्बर आरजे सीए 3054 आई रोका जाकर गाड़ी के ड्रॉईवर सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो अपना नाम घनश्याम पुत्र मोटाराम जाति जाट उम्र 27 साल निवासी भटीण्डा धाना लूणी जिला जोधपुर राज० व पास चाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बालाराम पुत्र लालाराम जाति जाट उम्र 21 साल निवासी भान्डीयावास कुड़ी थाना पचभद्रा जिला बाडमेर राज होना बताया। पीछे की डीग्गी को खोलकर चौक किया तो गाड़ी में पिछे की सीट व गाड़ी के पिछे डिग्गी में अंग्रेजी शराब की अलग-अलग मार्का की कुल 433 बोटल व 40 पव्वै भरे हुये मिले। जिनमें 299 बोटल OLD MONK XXX RUM FOR SALE IN CSD ONLY 750 ML की भरी हुई 44 चोटल RED LABEL 750 ML की मरी हुई 38 बोटल BALLANTINEAS 750 ML की भरी हुई, 35 बोटल BLENDERS PRIDE FOR SALE IN HARYANA ONLY 750 ML की भरी हुई मिली. 19 बोटल ABSOLT NODKA 750 ML की गरी हुई व 40 पव्वे BLENDERS PRIDE FOR SALE IN HARYANA ONLY 180 ML. अंग्रेजी शराब के भरे हुये मिले है। जिस पर मौके पर पकड़े गये शक्स घनश्याम व बालाराम को उक्त शराब इतनी मात्रा में अंग्रेजी शराब परिवहन करने एवं अपने पास रखने बाबत लाईसेन्स अनुज्ञापत्र बाबत पुछा तो कोई लाईसेंस य अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया। इस पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।

टिप्पणियाँ