आंवला के क्षेत्र मे प्रतापगढ़ ने बनाई है वैश्विक पहचान-योगी आदित्यनाथ
रामपुरखास मे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सपा बसपा तथा कांग्रेस को बताया जनविरोधी, भाजपा सरकार को दमदार बताने के साथ केन्द्र व राज्य की गिनाई उपलब्धियां
सुभाष तिवारी लखनऊ
लालगंज, प्रतापगढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार को विकास के क्षेत्र मे दमदार ठहराते हुए आगामी विधानसभा चुनाव मे फिर से भाजपा की सत्ता मे वापसी का शंखनाद किया है। सीएम योगी ने कहा कि दमदार सरकार का दमदार कार्य यूपी के गांवो के विकास की मजबूत बुनियाद को आगे बढ़ा रहा है। सोमवार को रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र के बेलहा नया का पुरवा मे आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ के लोगों की बुद्धिमानी तथा प्रबुद्धता की जमकर सराहना करते हुए कहा कि आंवला के क्षेत्र मे योगदान देकर प्रतापगढ़ ने अपनी वैश्विक पहचान बनायी है। प्रतापगढ़ के दौरे पर आये सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले भर मे विभिन्न विकासपरक योजनाओं के तहत जनता को पांच सौ पचपन करोड़ रूपये के विकास कार्यो की सौगात भी सौंपी। वहीं सीएम योगी ने प्रतापगढ़ मेडिकल कालेज को जनसुविधा के क्षेत्र मे बड़ी उपलब्धि ठहराते हुए कहा कि एक वर्ष के भीतर ही प्रतापगढ़ मेडिकल कालेज मे छात्रों का पठन पाठन भी शुरू कराना भाजपा की सरकार की जिले के लिए सबसे बड़ी सौगात बनकर सामने आयी है। सीएम योगी ने कांग्रेस तथा सपा व बसपा की पूववर्ती सरकारों पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि इन सरकारों के कार्यकाल मे प्रतापगढ़ के विकास की भरपूर उपेक्षा हुई। जनसभा मे उमड़ी भारी भीड़ को देख उत्साह से लवरेज सीएम योगी ने यह भी दावा किया कि इस बार के चुनाव मे प्रतापगढ़ मे रामपुरखास समेत सभी सातों सीटों पर भाजपा व उसके सहयोगियों का कब्जा होगा। प्रदेश के राजनैतिक हालात पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस व बसपा तथा सपा पर तीखे हमले किये। उन्होंने कहा कि सपा के कार्यकाल मे प्रदेश की पहचान दंगो व गुण्डागर्दी से थी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश के गुण्डे यूपी की सीमा से बाहर पनाह मांग रहे है। उन्होनें दीवारों से छापों मे मिलने वाली नोटों का जिक्र करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव का बिना नाम लिये चुटकी ली कि अब तो जनता को पता चल गया बबुआ नोटबंदी की खिलाफत क्यूं कर रहा था। कांग्रेस पर भी विकास योजनाओं के नाम पर सिर्फ शिलान्यास का नाटक करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाई-बहन की पार्टी का प्रदेश मे कोई जनाधार नही है। मुख्यमंत्री ने चुटकी ली कि भाजपा के खिलाफ चाचा भतीजे और भाई बहन तथा बुआ भतीजे की पार्टी किसी भी दशा मे टिकने वाली नही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश मे स्वास्थ्य तथा शिक्षा व पेयजल स्कीम के साथ किसान सम्मान निधि, निराश्रित पंेशन, के क्षेत्र मे प्रदेश की जनता को बडी राहत का भी भाजपा के नाम सेहरा बांधा। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तंज कसा कि कभी रामभक्तों पर यूपी मे गोली चलवाई जाती थी, कांवड यात्रा तथा जन्माष्टमी पर प्रतिबंध लगाये जाते थे लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद अयोध्या मे भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। सीएम योगी ने भाजपा की जन विश्वास यात्रा को प्रदेश भर मे मिल रहे भारी जनसमर्थन की भी सराहना की। प्रतापगढ़ मे भी जन विश्वास यात्रा के स्वागत व सम्मान को लेकर लोगों का आभार जताया। वहीं सीएम योगी ने लोगों ने जन संवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस तथा सपा व बसपा सिर्फ वंशवाद एवं परिवारवाद की खोखली राजनीति का सहारा लिया करती है। मुख्यमंत्री के भाषण के बीच कार्यकर्ताओं के जिन्दाबाद के नारे तथा बीच बीच मे बजती तालियों से उत्साहित योगी आदित्यनाथ ने आने वाले चुनाव मे जनता से भाजपा के लिए आर्शीर्वाद मांगा। भाजपा के समर्थन मे योगी आदित्यनाथ ने जनसमूह से हाथ भी उठवाये। वहीं कोरोना काल खण्ड का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के समय प्रदेश मे भाजपा की सरकार के अलावा कोई भी विरोधी दल जनता की तकलीफ मे हाथ नही बंटा सका। सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की भी कई जनकल्याणकारी उपलब्धियों का जमकर बखान किया। इसके पहले जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री महेन्द्र पाण्डेय ने भी केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकारों की तमाम उपलब्धियों का बखान किया। केन्द्रीय मंत्री महेन्द्र पाण्डेय ने भी अपने भाषण मे कांग्रेस व सपा तथा बसपा पर तीखे तीर चलाये। जनसभा को प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती व जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ने भी संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की अनेक नीतियों पर प्रकाश डाला। वहीं प्रतापगढ़ के सांसद संगमलाल गुप्ता एवं कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने भी संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। जनसभा को प्रदेश के राज्यमंत्री सुरेश पासी व राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र तथा संचालन भाजपा नेता अशोक मिश्र ने किया। इसके पहले मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व जनसभा को रानीगंज विधायक धीरज ओझा, पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह, कुलवंत सिंह, ओम प्रकाश पाण्डेय गुडडू, नागेश प्रताप सिंह छोटे सरकार, पंकज मिश्र, ओमप्रकाश त्रिपाठी, केके सिंह, आदि ने भी संबोधित करते हुए कांग्रेस तथा भाजपा विरोधी दलों पर हमलावर दिखे। जनसभा मे मुख्यमंत्री को सुनने के लिए भारी भीड़ भी जुटी दिखी।
मुख्यमंत्री को गदा भेंटकर किया सम्मानित, बुकलेट का हुआ लोकार्पण
सुभाष तिवारी लखनऊ
प्रतापगढ़। जिले के रामपुरखास मे जन विश्वास यात्रा मे शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिले के सांसद समेत भाजपाईयो ने गदा भेंटकर सम्मानित किया। वहीं मुख्यमंत्री ने भाजपा के विकास को लेकर एक बुकलेट का भी मंच से समारोहपूर्वक लोकार्पण किया।
सीएम के दौरे मे मशक्कत मे दिखे अफसर, हेलीपैड पर की आगवानी
सुभाष तिवारी लखनऊ
प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोमवार को लालगंज के नया का पुरवा आगमन पर प्रशासनिक अधिकारियों ने भी हेलीपैड पर मुख्यमंत्री की आगवानी की। प्रयागराज के आयुक्त संजय गोयल, आईजी राकेश कुमार सिंह तथा जिले के डीएम डा. नितिन बंसल व एसपी सतपाल अंतिल ने मुख्यमंत्री का जिला प्रशासन की ओर से स्वागत किया। वहीं मुख्यमंत्री की जनसभा तथा हेलीपैड स्थल पर सुरक्षा एवं अन्य प्रशासनिक प्रबन्धों की कमान संभालने मे भी अफसरों को सुबह से ही पसीने से तर बतर देखा गया। प्रशासनिक प्रबन्धो मे जिले की सीडीओ ईशा प्रिया, एडीएम सुनील कुमार शुक्ल, एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र, तथा लालगंज एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह व सीओ रामसूरत सोनकर को सीएम के कार्यक्रम को लेकर मशक्कत करते देखा गया। वहीं जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार व तहसीलदार जावेद अंसारी भी सीएम के दौरे को लेकर हलाकान दिखे। हेलीपैड स्थल से जनसभा स्थल तक चप्पे चप्पे पर पुलिस व पीएसी के जवानों को भी मुस्तैद देखा गया।
सीएम ने जनसभा मे दिग्गज प्रमोद व मोना का नाम लेने से किया परहेज, बढ़ी सियासी सरगर्मी
सुभाष तिवारी लखनऊ
लालगंज, प्रतापगढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोमवार को कांग्रेसी गढ़ रामपुरखास मे भी प्रदेश और देश की राजनीति पर ही अपना भाषण केन्द्रित किये हुए देखा गया। पूरे भाषण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिग्गज कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक एवं सूबे मे कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना का नाम तक लेने मे परहेज मे नजर आये। सीएम का कांग्रेस के बड़े नेताओं मे शुमार प्रमोद तिवारी तथा विधानसभा मे कांग्रेस दल की नेता आराधना मिश्रा मोना या फिर रामपुरखास की क्षेत्रीय सियासी स्थिति पर एक शब्द भी न बोलना जनसभा के बाद इलाके मे सियासी सरगर्मी को चरम पर पहुंचा गया दिखा। लोगों मे यह चर्चा चाय-पान की दुकानों तक दिखी कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रमोद तिवारी के साथ अपने पुराने निजी रिश्तो की रामपुरखास आने के बावजूद भरपूर कद्र रखी। मुख्यमंत्री के भाषण मे दिखे इस सियासत से हटकर प्रमोद तिवारी तथा मोना के प्रति प्रदर्शित सम्मान को लेकर कांग्रेस समर्थकों की भी बांछे खिली दिखीं। वहीं हाल ही मे सांगीपुर मे सरकारी कार्यक्रम मे जिले के सांसद के साथ कांग्रेसियो के टकराव के बावजूद मुख्यमंत्री का दोनों नेताओं का जिक्र तक न करना भाजपा के अंदरखाने मे भी अखरता दिखा। वहीं तहसील तथा हॉट बाजार मे यह भी चर्चा रही कि क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व क्षेत्रीय सियासी मर्यादा के तहत उन्हें क्षेत्र आगमन पर स्वागत का पत्र लिखना भी प्रदेश के मुखिया के साथ निजी तौर पर रिश्तों की मिठास का ही परिचायक रहा।