जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन 05 जनवरी को

 जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन 05 जनवरी को


सुभाष तिवारी लखनऊ

प्रतापगढ़। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय प्रतापगढ़ परिसर में दिनांक 05 जनवरी 2022 को पूर्वान्ह 10 बजे से निजी क्षेत्र की सिक्योरिटी कम्पनी जी4एस सेक्यूर सलुशन (इण्डिया) प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा सेक्योरिटी गार्ड के पद हेतु अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। शैक्षिक योग्यता न्यूनतम 10वीं पास, आयु 18 से 35 वर्ष तथा ऊॅचाई 5 फुट 7 इंच (170 सेमी0) होनी चाहिये। इच्छुक अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन कर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। उन्होने वेतन के अतिरिक्त सुविधाओं के सम्बन्ध में बताया है कि ईएसआई की सुविधा (परिवार का मुफ्त इलाज व वेतन स्वयं की बीमारी के दौरान), पीएफ की सुविधा (10 वर्ष की नौकरी में पेंशन की सुविधा), हर वर्ष दीपावली पर बोनस की सुविधा, वर्ष में 35 दिन की छुट्टी वेतन सहित, ग्रेच्युटी 5 साल के बाद, सीनियारिटी के अनुसार प्रमोशन, रू0 3 लाख तक एक्सीडेंटल इंश्योरेन्स व आपातस्थिति में परिवार को रू0 75000 एक्सग्रेसिया की सुविधा मिलेगी। आनलाइन आवेदन के लिये सर्वप्रथम अभ्यर्थी को सेवायोजन वेब पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के पश्चात् उन्हें पुनः रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिये आनलाइन आवेदन करना होगा। पूर्व से वेबपोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी अपने लाॅगिन आई0डी0 द्वारा रोजगार मेले में आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय प्रतापगढ़ में सम्पर्क कर सकते है।

टिप्पणियाँ