जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न*

 *जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न*


सुभाष तिवारी लखनऊ

*प्रयागराज* विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों के सम्बंध में जिलाधिकारी  संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुुलिस अधीक्षक  अजय कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में संयुक्त बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्वाचन से सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिसको जो भी दायित्व दिए गए है, उसको पूरी तन्मयता, निष्ठा एवं ईमानदारी से सम्पादित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का बारीकी से अध्ययन करते हुए उसका पालन सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने तथा चेक पोस्टों पर कड़ी चेकिंग किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने गुण्डा एक्ट तथा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। शस्त्रों को जमा कराने तथा अवैध असलहों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिए है। संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील बूथों के सम्बंध में भी आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, एडीएम प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, एस0पी0 सिटी दिनेश सिंह, एस0पी0 गंगापार अभिषेक अग्रवाल तथा एसपी यमुनापार सौरभ दिक्षित  सहित सभी उपजिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र