*अंगूठा लगवाकर खाते से 3000 रुपये निकालने का आरोप
*
सुभाष तिवारी लखनऊ
पट्टी बैलेंस चेक करने के बहाने किसान सम्मान निधि का पैसा गांव के ही एक व्यक्ति ने अंगूठा लगवा कर निकलवा लिया किसान को जब यह बात पता चली तो उसने आसपुर देवसरा थाने में शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के रामपुर बवरिया गांव के रहने वाले राधे श्याम पाठक पुत्र अनुराग पाठक ने बताया कि बीते 7 जनवरी को गांव के एक व्यक्ति ने किसान सम्मान निधि का पैसा आने की स्थिति जानने के लिए उससे अंगूठा लगवा लिया और 3000 रुपये निकलवा लिए पीड़ित को बाद में इस बात की जानकारी हुई तो वह शिकायत लेकर उसके पास पहुंचा तो आरोपी ने उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है । पीड़ित ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ आसपुर देवसरा थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।