33 दिन लगातार कड़ाके ठंड में बैठे रहे धरने पर किसान

 33 दिन लगातार कड़ाके ठंड में बैठे रहे धरने पर किसान




जयपुर जैसलमेर मेघा फलोदी हाईवे यह मामला

जोबनेर पंचायत समिति ग्राम नयाबास मे लगातार किसान धरने कड़ाके की ठंड में बैठे ओर तीन दिन से लगातार मौसम खराब होने पर भी लगातार बैठे किसान अपनी मांगों के लेकर  सरकार प्रशासन टॉरेंट गैस पाइपलाइन कंपनी अपनी मनमर्जी से पाइप लाइन निकाली जा रही है किसानों की भूमि अधिकरण बिना किए ही और  मनमर्जी से पाइप लाइन निकाली जा रही है अपनी ही हठधर्मिता टोरंटो कंपनी गैस पाइपलाइन व सरकार अपनी हठधर्मिता अपनाकर निकाल रहे हैं प्रांतीय कुछ किसानों के खसरा नंबर पर कोर्ट स्टे होने पर भी बावजूद टोरंटो कंपनी अपने मनमर्जी से पाइपलाइन निकाल रही है और संभर लेक एसडीएम खुद ने कोर्ट स्टे ले रखा है धरना स्थल पर बैठे रहे किसान पंचायत समिति अध्यक्ष सरपंच पेमाराम सेपट ढाणी नागान सरपंच राजेंद्र प्रसाद कुमावत हीरालाल कुमावत नानूराम रणवा भगवान सहाय जी सेवाराम वर्मा शीशपाल कुमावत मंगल कुमावत पूर्व सरपंच नानूराम और फूल चंद कुमावत आदि किसान बैठे रे धरना स्थल पर

टिप्पणियाँ