मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं योगी, 4 फरवरी को दाखिल करेंगे नामांकन*

 *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं योगी, 4 फरवरी को दाखिल करेंगे नामांकन*


सुभाष तिवारी लखनऊ


*गोरखपुर*/प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से 4 फरवरी को भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसके बाद वह महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। योगी 2 फरवरी को चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे। पहले दिन वह भाजपा महानगर, विधानसभा प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी और संयोजक के साथ बूथ अध्यक्षों की बैठक को सरस्वती विद्या मंदिर आर्य नगर में संबोधित करेंगे। 

अगले दिन 3 फरवरी को वह दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज के बलरामपुर हॉल में दिन में 11 से 12 बजे तक चिकित्सक सम्मेलन और इसके बाद 12.30 से निपॉल क्लब  में शिक्षक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5:30 से सरस्वती विद्या मंदिर आर्यनगर में अधिवक्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद 4 फरवरी को सुबह 10:30 बजे कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसके बाद दिन में 11 बजे महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उसके बाद गोरखपुर क्लब में अपराह्न 2:30 बजे से चित्रांश जागरूक मतदाता सम्मेलन और शाम को 4 बजे से गोरखपुर क्लब में ही प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

*5 फरवरी को घर-घर जनसंपंर्क करेंगे योगी*

योगी 5 फरवरी को शहर में घर-घर संपर्क करेंगे। इस बीच सुबह 9 बजे से मोहद्दीपुर गुरुद्वारा में सिख समाज के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। पार्टी कार्यकर्ता उनके कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गए हैं।

*वर्चुअल बैठक कर बना रहे रणनीति*

योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से ही चुनावी सरगर्मियां तेज हैं। शुक्रवार को उन्होंने भाजपा महानगर के कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक कर चुनावी रणनीति भी बनाई। उन्हें घर-घर जनसंपंर्क का निर्देश दिया। वर्चुअल बैठक में महानगर में निवास करने वाले प्रदेश, क्षेत्र के पदाधिकारी, महानगर पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, मंडल प्रभारी, शक्ति केंद्र संयोजक और शक्ति केंद्र प्रभारी वर्चुअल जुड़े हुए थे। यह सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा।

टिप्पणियाँ