**प्रयागराजः रिकार्ड तोड़ 505 कोविड पॉजिटिव मिले, 3000 हुए एक्टिव मरीज़**
सुभाष तिवारी लखनऊ
प्रयागराजः जिले में शुक्रवार को एक ही दिन में कोरोना के रिकार्ड 505 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। आज इलाज करा रहे 432 मरीज़ स्वस्थ हुए हैं।
इसी बीच कोविड ke बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी संजय खत्री ने जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की। उन्होंने बैठक में कोविड-19 के लक्षण युक्त व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों, 60 वर्ष के अधिक आयु के लोगों को चिन्हीकरण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया है कि जो भी डाटा आयेगा सर्वे के दौरान जो लक्षणयुक्त पाये जायेंगे, उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध करायी जायेगी तथा जो मरीज गम्भीर रूप से पीड़ित होंगे, उन्हें सम्बंधित टीम अपने अधीक्षक को सूचित करेगी और अधीक्षक उन्हें आगे के लिए रेफर करेंगे।
उन्होंने डोर-टू-डोर सर्वे में जो भी अभी तक किन्हीं कारणों से छूटे है, उन्हें चिन्हित कर टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कोविड-19 के लक्षण वाले व्यक्तियों को टीम के द्वारा मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाएगी एवं कोविड-19 केंद्र में सूचीबद्ध निकटवर्ती जांच केंद्रों के बारे में बताया जाए।
उन्होंने कहा सर्वेक्षण टीम द्वारा घर-घर जाकर जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किया गया स्टीकर लगाया जाए। विभिन्न संचारी रोगों तथा कोविड-19 संक्रमण के खतरे एवं बचाव के विषय में जागरूकता फैलाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। चैराहों पर लोगों को भीड़ न लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु जागरूक किया जाए। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।