6 सैंपल, सीज किया गया माल

 6 सैंपल,

 सीज किया गया माल



सुभाष तिवारी लखनऊ

प्रयागराज-

 खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक खाद्य आयुक्त संजय पांडेय के नेतृत्व में बुधवार को टैगोरटाउन स्थित पूर्वा प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया. यहां पर अचार, सॉस, मुरब्बा आदि का निर्माण किया जाता है. मौके पर साफ-सफाई व्यवस्था में कमी और स्टोरेज में रॉ मटेरियल नही मिलने पर खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई. मौके पर सॉस में प्रयुक्त होने वाले चिली और टोमेटो नही मिले बल्कि उनके पुराने पल्प मौजू्रद थे. मौके पर संदेह के आधार पर चिली पावडर, हल्दी पावडर, टोमेटो क्रश, चिली पल्प, चिली सॉस और टोमेटो केचअप का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही टोमेटो क्रश का 14 कंटेनर मौके पर सीज कर दिया गया, जिसकी कीमत 15 हजार रुपए बताई जा रही है. सहायक खाद्य आयुक्त ने बताया कि क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी की सूचना पर यह निरीक्षण किया गया है. बिना रॉ मटेरियल के प्रोडक्ट तैयार किया जाना चिंता का विषय है. इस बारे में प्रतिष्ठान संचालक की ओर से उचित जानकारी भी उपलब्ध नही कराई जा सकी. निरीक्षण के दौरान विभागीय अभिहित अधिकारी ममता कुमारी भी उपस्थित रहीं.

टिप्पणियाँ
Popular posts
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
रघुनाथगढ़ में स्काउट व इको क्लब सदस्यों ने किया पौधारोपण
चित्र