आदिवासी सनातनी हिंदू है इसी कारण से हमें आरक्षण मिला है डॉक्टर मन्नालाल रावत*


*आदिवासी सनातनी हिंदू है इसी कारण से हमें आरक्षण मिला है डॉक्टर मन्नालाल रावत*





*ललित गोलेछा ब्यूरो 

जनजाति सुरक्षा मंच सज्जनगढ़ कुशलगढ़ द्वारा श्री राम विद्या निकेतन सज्जनगढ़ परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए

उपायुक्त परिवहन विभाग राजस्थान के

*डॉक्टर मन्ना लाल  रावत* ने कहा कि जनजाति सुरक्षा मंच द्वारा देश भर में चलाए जा रहे अभियान के साथ बताया कि *आदिवासी सनातनी हिंदु है इसी कारण से हमें आरक्षण मिला है* 


लेकिन देश भर में धर्मांतरित लोग पांच प्रतिशत है वह लोग 80प्रतिशत आरक्षण ले रहे हैं 95 जनजाति समाज जो मूल हिंदु हैं उनको मात्र 20प्रतिशत ही आरक्षण का लाभ मिल रहा हैं इसलिए धर्मांतरित *जनजातियों की डिलिस्टिंग होनी चाहिए हम सरकार से मांग करते हैं उनको बाहर करें*

*


 कार्यक्राम में स्वामी *रामस्वरूप  महाराज* ने कहा कि जनजाति समाज के बीच में वेदों की रचना हुई हैं जनजाति समाज ही सनातनी धर्म का मूल रक्षक हैं आज समय की मांग है जनजाति समाज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आगे आना चाहीए !

डॉ राकेश डामोर ने कहा कि डंडा भी बंधुओं ने धर्म परिवर्तन कर लिया है उन्हें डीलिस्टिंग होनी चाहिए अब समय की मांग है दोहरा लाभ लेने वाले व्यक्तियों की पहचान कर जनजातीय समाज को इन लोगों को  बचाना है


समारोह के मुख्य अतिथि सुंदर जी कटारिया ने कहा कि जनजाति समाज एक आदर्श समाज है हमारे समाज को सेवा और शिक्षा के माध्यम से लोग में फंसा कर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है

समारोह में विहिप के उमाशंकर शिक्षा अधिकारी रूप जी बारिया प्रथा दामां आर्य समाज के जीतमल परंडा धर्मेंद्र आर्य डॉ वाझिग मईडा भास्कर निनामा विजय खड़िया दिनेश पटेल अपने विचार व्यक्त किए

 कार्यक्रम में आभार डॉक्टर राकेश डामोर किया संचालन प्रमचंद डामोर ने किया

टिप्पणियाँ