कुशलगढ़ नगरमंडल कार्यसमिति की बैठक हुई आयोजित

 *कुशलगढ़ नगरमंडल कार्यसमिति की बैठक हुई आयोजित



।*

*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*

*बैठक के प्रथम सत्र में बाँसवाड़ा पंचायत समिति प्रधान मुख्य वक्ता रहे  पार्षद ज्योत्सना बेन पंड्या की अध्यक्षता में प्रथम सत्र आयोजित हुआ । मुख्यअतिथि युवा नेता कलसिंग डामोर रहे । प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए प्रधान बलवीर रावत ने केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। राज्य सरकार की आलोचना करते हुए बताया कि आज आम आदमी राज्य सरकार के फैसलो से त्रस्त है ।* 

*द्वितीय सत्र में नगर मंडल अध्यक्ष मुख्य वक्ता रहे अध्यक्षता कुशलगढ़ प्रभारी अनिल पटेल ने की , मुख्यअतिथि वरिष्ठ नेता मनोहर सेठ रहे । द्वितीय सत्र को संबोधित करते हुए नगरमंडल अध्यक्ष ने प्रतिवेदन रखा । अभी तक किये गए कार्यो की जानकारी दी । आगामी कार्यक्रमों को लेकर एकजुट होकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई । प्रभारी अनिल पटेल ने संघठन की महत्ता की जानकारी देते हुए कार्य करने की नसीहत दी ।* 

*तृतीय सत्र में मुख्य वक्ता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश कावड़िया थे । अध्यक्षता रमन टेलर ने की मुख्यअतिथि पार्टी के वरिष्ठ नेता जिनेन्द्र सेठिया रहे । मुख्यवक्ता कमलेश कावड़िया ने कुशलगढ़ कार्यसमिति का राजनीतिक प्रस्ताव रखा जिसका अनुमोदन पार्षद दिनेश परिहार पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीलिप टेलर ने किया । और समर्थन पार्टी के नेता कुलदीप मेरावत और किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष दीलिप निनामा ने किया । तृतीय सत्र को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता जिनेन्द्र सेठिया ने पार्टी की रीति नीतियों पर चलकर कार्य करने की नसीहत दी । अपने अनुभवों को सांझा करते हुए संघठन को मजबूत करने पर बल दिया । रमन टेलर ने बताया कि कोई भी बात हो तो पार्टी के अंदर होनी चाहिए ।* 

*समापन सत्र के मुख्यवक्ता नगरपालिका अध्यक्ष बबलू मईडा रहे । अध्यक्षता पार्षद नरेश गादिया ने की , मुख्यअतिथि पार्टी के वरिष्ठ नेता हेमेंद्र पंड्या रहे । समापन सत्र को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष बबलू मईडा ने नगरपालिका द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले समय मे और अधिक तीव्र गति से विकास करेंगे । मुख्यअतिथि हेमेंद्र पंड्या ने पार्टी के संघर्ष के बारे में बताया । नरेश जी गादिया ने पार्टी की संघटनात्मक गतिविधियों पर चर्चा करने को कहा ।* 

*कार्यसमिति की बैठक में नगरमंडल अध्यक्ष नितेश बैरागी द्वारा नगर मंडल की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पार्षद महावीर कोठारी पार्षद महेंद्र शाह पार्षद राखी फ़तरोड को नगरमंत्री का दायित्व सोपा , साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता मिलन कोठारी को कोषाध्यक्ष बनाया गया । प्रधान बलवीर रावत जिला मंत्री जिनेन्द्र सेठिया प्रभारी अनिल पटेल पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश कावड़िया नगरमंडल अध्यक्ष नितेश बैरागी ने दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया ।* 

*सभी सत्रों का संचालन महामंत्री कमलेश टैलर ,  रामकिशन मकवाना ने किया । आभार पार्टी के वरिष्ठ नेता दीलिप टेलर ने माना*

ललित गोलेछा की रिपोर्ट

टिप्पणियाँ