*कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया के आवास परिसर में आज श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया*

 *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट✍🏽*


*कुशलगढ़  विधायक रमिला खड़िया के आवास परिसर में आज श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया*

दयाराम जी दाडकी वाले पीपलखुता महाराज। भारत माता मंदिर बांसवाड़ा महाराज राम स्वरूप का विधायक रमिला खड़िया शाल ओढ़ाकर स्वागत किया

समें श्रद्धालु जमकर थिरके इस मौके पर पूरा क


था परिसर भगवान श्री कृष्ण के जयकारों से तथा नंद के आनंद भयो नंद कन्हैया लाल की गुजा मान हो उठा कथा के दौरान विष्णु महाराज शास्त्री ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन कर धर्म अर्थ काम व मोक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि जब जब अत्याचार और अन्याय बढ़ता है तब तब प्रभु का उतार होता है पर वह का अवतार अत्याचार और स्वागत करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है जब कंस ने सभी मर्यादाओं को तोड़ दी तो प्रभु श्री कृष्ण का जन्म हुआ यहां पर जैसे श्री कृष्ण के जन्म का प्रसंग कथा में आया तो श्रद्धालु हरे राधा हरे हरे कृष्णा के उद्घोष के साथ नाचने और नृत्य करने लगे

कृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग को भावविभोर कर दिया

कार्यक्रम स्थान पर विभिन्न प्रकार के अन्य  रंगो के गुब्बारे से सजाया गया गीतों के  बिच भक्ति मय वातावरण बन गया

विष्णु महाराज शास्त्री ने कहा कि संकल्प लेकर जो कार्य किया जाता है उसको निश्चित रूप से सफलता होती है उन्होंने कहा कथा श्रवण करने वाले सवालों को आह्वान किया कि वह श्रवण में की गई कथा से संबंधित बिंदुओं को कथा स्थल पर ही नहीं छोड़ कर अपने जीवन में उनको स्थान दिलाएं छतरी का जन्म भारत भूमि की पावन धरा पर इसलिए होता है कि वह देश धर्म संत सनातन और पितरों के साथ माताओं और बहनों की रक्षा कर सकें


भागवत कथा में उपस्थित जजमान विधायक रमिला खड़िया।   भारतमाता मंदिर के रामस्वरूप महाराज वरिष्ठ नेता हंसमुख लाल  सेठ जिला योजना समिति का सदस्य रजनीकांत खबरिया कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रमेश लबाना सज्जनगढ़ प्रधान उप मांगीलाल लबाना जनपद विजय सिंह खड़िया    पूर्व उप जिला  परमुख।  कांतिलाल पंचाल।        शिवाजी। मंच के कैलाश राव वरिष्ठ छगन लाल खड़िया रमेश तलेसरा। इच्छाशंकर जोशी रोहित खड़िया। डॉक्टर किरण प्रीत   खड़िया  निलेश मेहता   धीरज नायक   मनीष नीमा यतीश देसाई राजू भाई प्रजापत।    बापुलाल खज्जा आदि उपस्तित हे

टिप्पणियाँ