तालाब में घुसी फॉर्च्यूनर, ऑटो पार्ट्स कारोबारी की मौत

 *तालाब में घुसी फॉर्च्यूनर, ऑटो पार्ट्स कारोबारी की मौत


*

सुभाष तिवारी लखनऊ

अयोध्या। पड़ोसी जनपद गोंडा के तरबगंज क्षेत्र में दावत में गये लोगों की फॉर्च्यूनर कोहरे के चलते तालाब में जा घुसी।  जिला अस्पलाल लाये जाने पर डाक्टर ने ऑटो पार्ट्स कारोबारी को मृत घोषित कर दिया। एक घायल को गंभीर हाल में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।  हादसा ढेमवाघाट के पास का है।  

बताया गया कि शहर के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित आनंद बिहार कालोनी निवासी ऑटो पार्ट्स कारोबारी 48 वर्षीय राम गोपाल अग्रहरि पुत्र स्व. बलिहारी श्याम अग्रहरि गुरूवार को अपनी पुत्री से मिलने लखनऊ गये हुये थे।  उनके साथ कोतवाली क्षेत्र के मकबरा निवासी विजय गुप्ता और नाका चुंगी निवासी बबलू जायसवाल भी थे।  राम गोपाल के भाई दिलीप कुमार अग्रहरि ने बताया कि देर शाम सभी वापस फ़ैजाबाद आ रहे थे।  इसी बीच पड़ोसी जनपद गोंडा के तरबगंज थाना क्षेत्र निवासी उनके एक मित्र ने दावत में आने का दबाव बनाया। पहले तो उनके भाई ने मौसम खराब होने और कोहरे का हवाला देकर इंकार किया लेकिन जोर देने पर जाने को राजी हो गये।  भाई समेत सभी फॉर्च्यूनर वाहन से दावत में जा रहे थे कि इसी दौरान गुरूवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे  जनपद की सीमा पर सरयू नदी स्थित ढेमवाघाट पुल को पार कर वह लोग आगे बढ़े ही थे कि घने कोहरे के चलते फॉर्च्यूनर कार सड़क किनारे स्थित लालब में जा घुसी।  हादसे के लगभग ढाई घंटे बाद उन लोगों को मामले की जानकारी हुई तो भागकर मौके पर पहुंचे और सभी को लेकर जिला अस्पताल आये।   शुक्रवार की भोर जिला अस्पताल के डाक्टरों ने उनके भाई नाम राम गोपाल अग्रहरी को मृत घोषित कर दिया।  जबकि विजय गुप्ता निवासी मकबरा की हालत गंभीर होने के चलते उनको उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं बबलू जायसवाल निकट नाका चुंगी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।  जिला अस्पताल के इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों को भोर 4 बजे जिला अस्पताल लाया गया।  जाँच के बाद पता चला की राम गोपाल की मौत हो चुकी है।  उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भिजवाया गया है।  वहीं घायल विजय गुप्ता को हालत गंभीर होने के चलते लखनऊ रेफर किया गया है और प्राथमिक उपचार के बाद बब्लू जायसवाल को छुट्टी दे दी गई।

टिप्पणियाँ