सुभाष तिवारी लखनऊ
डकैत ददुआ के भतीजे सपा नेता व पूर्व विधायक राम सिंह पटेल पर प्रतापगढ़ में आचार संहिता के उल्लंघन की एफआई आर।
पट्टी विधानसभा क्षेत्र में बगैर परमिशन चुनावी सभा करने पर राम सिंह पटेल समेत उन्नीस नामजद।
पूर्व विधायक राम सिंह पटेल , सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भैया राम पटेल सहित उन्नीस नामजद और बीस अज्ञात पर कोविड गाइडलाइन की धारा और आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज।
कंधई थाना इलाके के जोगीपुर इनरिया में हुई चुनावी सभा में बांटी गयी प्रचार सामग्री।
रानीगंज क्षेत्र में पहले ही सपाइयों पर दर्ज है अचार संहिता के उल्लंघन का मामला।
प्रतापगढ़ में चढ़ रहा चुनावी तापमान !