लालगंज सर्किल के अलग अलग इलाके से हजारों की नकदी व लाखों का जेवरात चोरी

 लालगंज सर्किल के अलग अलग इलाके से हजारों की नकदी व लाखों का जेवरात चोरी



सुभाष तिवारी लखनऊ

लालगंज, प्रतापगढ़। लालगंज पुलिस सर्किल के अलग अलग इलाको से चोरों ने ताबडतोड चोरी की पांच घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैला दी। लालगंज कोतवाली के देल्हूपुर मे मंगलवार की रात छत के रास्ते घुसे चोरो ने रामगरीब के पुत्र रामसुमेर गौड के घर से अस्सी हजार की नकदी व सात लाख रूपये का जेवरात चोरी कर लिया। सुबह परिजन सो कर उठे तो टूटी आलमारी व कमरे मे बिखरा सामान देखकर उनके होश उड गये। चोरों ने इसी गांव के महबूब अली के पुत्र हसन अली के घर से भी नौ हजार की नकदी समेत एक लाख रूपये की कीमत का जेवरात उडा दिया। गांव के दो घरो मे चोरी की बडी वारदात से लोगों मे दहशत फैल गयी। उधर उदयपुर थाना क्षेत्र के उछापुर निवासी महावीर सिंह के घर से चोरों ने मंगलवार की रात दो कमरे का ताला तोडकर जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। महावीर के पुत्र रामबली सिंह ने थाने मे तहरीर देकर बताया कि रात मे खाना खाकर वह परिजनो के साथ सो रहे थे। मौका पाकर चोरों ने दो कमरो का ताला तोडकर भीतर रखी दस हजार की नकदी समेत बहू, पत्नी व नातिन की लाखों रूपये की जेवरात को चोरी कर लिया। वहीं लालगंज कोतवाली के संगम चौराहा पर चोरों ने पान की दो गुमटियो का ताला तोडकर नकदी व हजारो का माल चोरी कर लिया। पीडित दुकानदार सलेम भदारी निवासी कयूम खॉन पुत्र मंजूर खान व कयाही निवासी विपिन तिवारी पुत्र कृष्ण कुमार ने लालगंज कोतवाली मे अज्ञात चोरो के खिलाफ केस दर्ज करने की तहरीर दी है। वही सांगीपुर थाना क्षेत्र के देउम चौराहे पर स्थित संगम पाण्डेय की चाय व पान की दुकान की गुमटी का ताला तोडकर नकदी व बर्तन समेत हजारो का माल अज्ञात चोरो ने उडा दिया। पीडित ने सांगीपुर थाने मे तहरीर दी है। सीओ रामसूरत सोनकर ने बताया कि तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर चोरी की घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा कर आरोपियो को जेल भेजा जाएगा। 


चालीस लीटर अवैध शराब के साथ धराये, दो आरोपी गये जेल

लालगंज, प्रतापगढ़। अवैध शराब के साथ धराये दो आरोपियो को पुलिस ने जेल भेज दिया है। लालगंज कोतवाल कमलेश पाल के निर्देशन मे उप निरीक्षक जावेद अहमद ने खालसा सादात गांव निवासी कल्लू सरोज पुत्र रामऔतार व संतोष सरोज पुत्र जगन्नाथ को अवैध शराब के साथ मंगलवार की रात धर दबोचा। दोनो आरोपियो के पास बीस बीस लीटर शराब बरामद हुई। जावेद अहमद की तहरीर पर दोनों आरोपियो के खिलाफ आबकारी अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया गया। कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि चुनाव को लेकर चोरी की शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। 


कागजात मे कूटरचना कर जमीन का कराया बैनामा, पांच के खिलाफ गंभीर धाराओ मे केस

लालगंज, प्रतापगढ़। धोखाधडी कर जमीन हडपने के मामले मे पांच आरोपियो के खिलाफ गंभीर धाराओ मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। लालगंज कोतवाली के सगरा सुंदरपुर निवासी आलिया खान पत्नी तौफीक ने कोतवाली मे दी गई तहरीर मे आरोप लगाया है कि गांव के रामपाल, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, अभय प्रताप, अभिनव प्रताप व उदयप्रताप ने कागजात मे कूटरचना कर उसकी जमीन का योजनाबद्ध तरीके से अपने नाम करा लिया। जानकारी पर पीड़िता आरोपियो के घर उलाहना देने गयी तो उसके साथ गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। पीडिता आलिया खॉन की शिकायत रामपाल समेत पांचो आरोपियो के खिलाफ धोखाधडी, जालसाजी व जान से मारने की धमकी देने के आरोप मे मुकदमा दर्ज किया गया है। लालगंज कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि पीडिता की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच कराई जा रही है।

टिप्पणियाँ