बिशप का बड़ा ऐलान। पद ग्रहण के बाद डायसीस ऑफ़ लखनऊ के कर्मचारियों, पादरियों और शिक्षकों का दूर करेंगे संकट ।

 बिशप का बड़ा ऐलान। 

पद ग्रहण के बाद डायसीस 

ऑफ़ लखनऊ के कर्मचारियों, पादरियों और शिक्षकों का दूर करेंगे संकट । 




 दोषियों को किसी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। 

सुभाष तिवारी लखनऊ

प्रयागराज 


सीएनआई डायसीस ऑफ़ लखनऊ के टाइगर बिशप मोरिस एड्गर दान ने कर्मचारियों, पादरियों और शिक्षकों पर हो रहे अत्याचार पर अपनी चिंता ज़ाहिर करते हुए बड़े ऐलान किए हैं ।   एक वर्तुअल बैठक में बिशप मोरिस एड्गर दान ने साफ़ कर दिया है कि जल्द ही वह अपने समर्थकों के बीच में होंगे और डायसीस ऑफ़ लखनऊ में चल रही तानाशाही ख़त्म होगी। साथ ही उन्होंने बोला कि कर्मचारियों, शिक्षकों, और पादरियों का वेतन उनकी पहली प्राथमिकता होगी साथ ही साथ तानाशाह और भ्रष्ट लोगों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। अपने पुराने आत्मविश्वासी अन्दाज़ में बिशप दान ने बोला कि उनको परमेश्वर पर पूरा विश्वास है और लगातार उनको डायसीस ओफ़ लखनऊ की कलिसियाओं और पूरे देश के मसीही समाज से समर्थन मिल रहा है।

टिप्पणियाँ