चतुर्थश्रेणी दलित कर्मचारी को जातिसूचक गलियाँ देने और बल का प्रयोग करने पर ईसाई धर्मगुरु पीटर बलदेव की गिरफ़्तारी की रखी माँग।

 डायसीस ऑफ़ लखनऊ बिशप हाउस मुख्यालय के कर्मचारियों में आक्रोश की लहर तेज़। 



 चतुर्थश्रेणी दलित कर्मचारी को जातिसूचक गलियाँ देने और बल का प्रयोग करने पर ईसाई धर्मगुरु पीटर बलदेव की गिरफ़्तारी की रखी माँग। 


 कल भी करेंगे कार्य बहिष्कार। 

सुभाष तिवारी लखनऊ

प्रयागराज डायसीस ऑफ़ लखनऊ सीएनआई में पिछले कई सालों में दलितों के उत्पीड़न के कई मामले सामने आ चुके हैं । ऐसा ही एक वाक्या कल देखने को मिला जब धर्मगुरु बिशप पीटर बलदेव ने अपने ही एक दलित कर्मचारी को बल का प्रयोग करते हुए जातिसूचक गलियाँ देकर नौकरी से निकाल दिया । कल हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से डायसीस ऑफ़ लखनऊ मुख्यालय के कर्मचारियों में आक्रोश की लहर को बढ़ा दिया है । बिशप पीटर बलदेव की तानाशाही अब अपनी चरम सीमा पर पहुँच चुकी है । कर्मचारियों का आरोप है कि उनके साथ जनवरो के जैसा बर्ताव किया जा रहा है । बिशप पीटर बलदेव में अब शासन प्रशासन का भी कोई डर नहीं दिख रहा है । पूर्व में भी पीटर बलदेव पर आईपीसी की धारा 153 ए 147, 323,504,506 जैसी अन्य गम्भीर धाराओं में जिसमें धर्म परिवर्तन ,बलवा मार पीट, ज़मीनो पर क़ब्ज़ा और ज़मीन बेचने गम्भीर अपराधो में एफआईआर दर्ज की गयी थी पर पैसों और रसूख़ के दम पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी और मामला ठंडे बस्ते में चला गया  

कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार और प्रशासन से दलित कर्मचारी पर हुए इस हमले के मामले में ईसाई धर्मगुरु कहलाने वाले बिशप पीटर बलदेव की गिरफ़्तारी की माँग रखा है । दलितों और कर्मचारियों पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध में कल भी भी डायसीस ऑफ़ लखनऊ के कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र