मफलर के फंदे से फांसी पर लटकता मिला शव, परिजनों में कोहराम,*

 *मफलर के फंदे से फांसी पर लटकता मिला शव, परिजनों में कोहराम,*

सुभाष तिवारी लखनऊ


       मीरजापुर। कछवां थाना क्षेत्र अंतर्गत आज सोमवार को प्रातः एक व्यक्ति का फांसी पर लटकता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया और इसकी जानकारी इलाकाई पुलिस को भी हुई जिस पर उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही की गई प्राप्त जानकारी थाना कछवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गोरही निवासी  श्रीराम हरिजन पुत्र स्व0 राम नाथ हरिजन द्वारा  स्थानीय थाना  पर सूचना दी गयी कि उसका पुत्र लगभग बयालीस वर्षीय सुरेन्द्र हरिजन उम्र  जो गांव के बाहर खेत में स्थित शीशम के पेड़ से मफलर से फांसी लगा ली। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कछवां व चौकी प्रभारी जमुआ मय पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की गई ।


*अज्ञात वाहन की भिड़ंत में दो व्यक्तियों की मौत,*

सुभाष तिवारी लखनऊ



मीरजापुर लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को देर शाम अज्ञात वाहन की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार रिक्सा चालक सहित आज सोमवार को थाना लालगंज पर वादी मोतीलाल पुत्र दुलारे निवासी अतरैला राजा थाना लालगंज  द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि रविवार को सायं काल सात बजे  वादी का पुत्र लगभग चौबीस वर्षीय राजकुमार  व लगभग बयालीस वर्षीय मेवालाल पुत्र गेंदालाल , जो ई-रिक्शा से रानीबारी से देवरी पूरब जा रहे थे कि बेलन बरौधा पुल पर अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और घटनास्थल पर ही दोनो की   मृत्यु हो गई  । उक्त सूचना पर थाना लालगंज पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र