कुशलगढ़ मामा बालेश्वर दयाल महाविद्यालय छात्रसंघ समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया




 कुशलगढ़ बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में छात्र संघ महासचिव दलपत मईडा के अध्यक्षता में एवं विधानसभा मुख्य प्रभारी महेश कटारा एसटीएससी छात्र संगठन कुशलगढ़ के मुख्य अतिथि में रखी गई बैठक में कॉलेज की विभिन्न पूर्व समस्याओं को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया एवं महाविद्यालय से रैली के रूप में उपखंड कार्यालय में आकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया गया 


 *ललित गोलेछा 

ज्ञापन में बताया गया कि कुशलगढ़ विधानसभा में एक ही महाविद्यालय सरकारी है जिसमें मात्र दो ही व्याख्याता कार्यरत है जबकि स्वीकृत पद 24है यह कि वर्तमान में उक्त महाविद्यालय में 2400 छात्र छात्राएं अध्यनरत है ज्यो की महाविद्यालय में रसायन विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान अंग्रेजी संस्कृत विषयों का अध्ययन व्याख्याता के अभाव में नहीं हो पा रहा है जिसे छात्र-छात्राओं को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तथा लाइब्रेरी नहीं खुलने से विद्यार्थियों को पुस्तकों का वितरण नहीं किया जा रहा है  जोकि विज्ञान एवं भूगोल विषय में प्रवेश तो ले लिया परंतु उसमें आवश्यक उपकरणों का अभाव है तथा लैब टेक्नीशियन भी नहीं है यह कि महाविद्यालय में व्याख्याताओं लैब टेक्नीशियन नहीं होने से महाविद्यालय के विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में हो गया है तथा विद्यार्थियों का अमूल्य समय  व्यर्थ जा रहा है महाविद्यालय रिक्त व्याख्याताओं लैब टेक्नीशियन के पद भरने एवं पुस्तकालय खुलवाने को लेकर पूर्व में  22दिसंबर 2021 तो माननीय शिक्षा मंत्री महोदय के नाम उपखंड अधिकारी महोदय के द्वारा चक्का जाम के द्वारा ज्ञापन दिया गया था लेकिन सुनवाई नहीं की गई नहीं की गई तो विद्यार्थियों के द्वारा 23 को आंदोलन एवं चक्का जाम को मजबूर होना पड़ा था जिसको लेकर 23 तारीख को भी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं एवं समस्त छात्र छात्राओं के द्वारा पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय के सामने 1 घंटे तक चक्का जाम करके प्रदर्शन किया गया एवं 3 जनवरी 2022 का अल्टीमेटम दिया गया था लेकिन आज तारीख तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसको लेकर आज दिनांक 3 जनवरी 2022 को छात्र छात्राओं के द्वारा सर्वप्रथम मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता कॉलेज महासचिव दलपत मईडा एवं मुख्य अतिथि एसटीएससी छात्र संगठन मुख्य प्रभारी महेश कटारा के द्वारा की गई सभी छात्र छात्राओं ने मुख्य प्रभारी महेश कटारा एवं कॉलेज महासचिव दलपत मईडा को को माला पहनाकर स्वागत किया एवं छात्र-छात्राओं ने कहा कि इस लड़ाई में सिर्फ एक ही हमारे युवा नेता मुख्य प्रभारी का सहयोग मिल रहा है जिसके कारण आज कॉलेज में 4 लेक्चरर की भर्ती सरकार के द्वारा की गई है आगे भी  मुख्य प्रभारी महेश कटारा के नेतृत्व में एवं कॉलेज महासचिव दलपत मईडा के नेतृत्व में हम यह लड़ाई जारी रखेंगे सर्वसम्मति से हम आपको यह भरोसा दिलाते बैठक के बाद सभी छात्र छात्राओं के द्वारा मुख्य प्रभारी महेश कटारा एवं दलपत मईडॉ के नेतृत्व में कॉलेज से रैली के रूप में डिवाइस के कार्यालय के पास तिराहे पर आकर चक्का जाम किया करीब 1 घंटे तक यातायात प्रभावित रहा पुलिस प्रशासन के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर छात्र छात्राओं के द्वारा समझाइश की गई तब जाकर छात्र छात्राओं ने उपखंड कार्यालय कुशलगढ़ आकर तहसीलदार महोदय को शिक्षा मंत्री के नाम पुनः ज्ञापन प्रेषित किया ज्ञापन में बताया गया कि पूर्व में हम कई बार ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन आज दिनांक तक सिर्फ चार ही लक्षणों की पूर्ति की गई है यदि आगामी नियत 12 जनवरी 2022 तक हमारे महाविद्यालय में 1लैब टेक्नीशियन 2पुस्तकालय अध्यक्ष एवं 3अंग्रेजी के लेक्चर को नहीं भरा  जाता है तो हमको 13 जनवरी 2022 को उपखंड कार्यालय कुशलगढ़ मेन रोड पर प्रदर्शन एवं चक्का जाम करने पर मजबूर होना पड़ेगा  जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की रहेगी मुख्य प्रभारी महेश कटारा ने बताया कि छात्र छात्राओं के द्वारा जो पूर्व में भी 20 दिसंबर एवं 23 दिसंबर को भी प्रदर्शन किया गया जिसमें सिर्फ चार ही व्याख्याताओं की भर्ती की पूर्ति की गई है 2400 छात्र-छात्राओं का जीवन अधिकार में है इस क्षेत्र के छात्र छात्राओं के हित में आंदोलन किया जा रहा है वह कुशलगढ़ विधानसभा में छात्र हित में किया जा रहा है कुशलगढ़ विधानसभा में एकमात्र सरकारी पीजी महाविद्यालय व्याख्याताओं की कमी के कारण एवं लेबर टेक्नीशियन के पद रिक्त होने से पुस्तकालय का पद खाली होने से छात्र-छात्राओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है जिसके कारण आंदोलन पर मजबूर होना पड़ रहा है प्रशासन के द्वारा छात्र छात्राओं को समझाइशकर 12 जनवरी 2022 तक का आश्वासन दिया साथ ही महाविद्यालय में अध्ययनरत MA प्रीवियस की ऑनलाइन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2021 थी जिसको आगे 10 जनवरी 2022 की बढ़ाने की मांग को लेकर भी ज्ञापन प्रेषित किया गया  इसमें मौजूद  छात्र युवा नेता अंकित कलाल सुशील खड़िया अशोक देवदा मंगलेश पटेल ब्लॉक अध्यक्ष संजय डोडिया भरत मुनिया अमित गरासिया मनीष  पप्पू डामोर धर्मेंद्र चौहान गुड्डी डोडिया मनीषा कटारा कविता कटारा सुनीता कटारा सोयल मकरानी सोनू भाबोर और कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे

टिप्पणियाँ