बिना स्वीकृति के हो रहा है जोहरी बाजार के पीतल लियों का चौक में लिफ्ट लगाने का अवैध निर्माण




 जयपुर शहर के पितलियों का चौक जोहरी बाजार वोथरा जी की हवेली मैं  ठेकेदार द्वारा अनाधिकृत लिफ्ट लगाने का कार्य जारी है जोकि नगर निगम की बिना स्वीकृति के लिफ्ट लगाने का कार्य किया जा रहा है इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है लेकिन मिलीभगत होने के कारण अभी तक कोई भी कार्यवाही को अंजाम नहीं दिया गया है जिसके कारण ठेकेदार द्वारा धड़ल्ले से लिफ्ट का निर्माण कार्य जारी है






टिप्पणियाँ